अनुपम खेर और किरण खेर की शादी की अनदेखी तस्वीर वायरल, कभी ऐसा था इन स्टार्स का लुक

अनुपम खेर और किरण खेर की शादी के एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में ये दोनों बेहद प्यारे लग रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अनुपम खेर और किरण खेर
नई दिल्ली:

रोमांस की बात आती है तो याद आती हैं हिंदी फिल्में और इन्हीं हिंदी फिल्मों में काम करने वाले सितारों की कुछ लव स्टोरीज ऐसी हैं जो फिल्मी कहानी से कम नहीं. आज हम आपको अनुपम खेर और किरन खेर की लव स्टोरी सुनाने वाले हैं. आज इनकी लव स्टोरी की चर्चा इसलिए क्योंकि अनुपम खेर और किरन खेर की शादी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में किरण, अनुपम और उनके साथ भाई राजू खेर और पिता नजर आ रहे हैं. किरण की तरफ जो बैठी हैं वो अनुपम खेर की मां दुलारी हैं. वही जो आज अनुपम खेर के इंस्टाग्राम अकाउंट की वजह से सोशल मीडिया पर खासी पॉपुलर हैं. 

जब पहली बार मिले थे अनुपम और किरण

एएनआई से बात करते हुए एक बार अनुपम खेर ने अपनी पत्नी किरण खेर के बारे में खुलकर बात की और लव स्टोरी के बारे में भी बताया था. उन्होंने खुलासा किया, "वह पहले से ही एक स्टार थीं. वह थिएटर कर रही थीं, वह फिल्मों में काम कर रही थीं. वह एमए फर्स्ट क्लास हैं और मेरी उनसे मुलाकात चंडीगढ़ में हुई थी. मैं एक सिंपल गांव का लड़का था. जाहिर तौर पर हम दोनों के बीच कोई कनेक्शन नहीं था." हम."

उन्होंने आगे कहा, "तब वह शादीशुदा थीं और उनका एक बेटा सिकंदर था. हम बेस्ट फ्रेंड हुआ करते थे और हमने साथ में थिएटर भी किया था. बाद में जब उनकी शादी में दिक्कतें आई और मुझे भी पर्सनल लाइफ में एक झटका लगा तब चीजें बदलने लगीं. लेकिन हम हमेशा सबसे पहले अच्छे दोस्त बने रहे. आज तक हमारे बीच वही दोस्ती और अपनापन है.”

Featured Video Of The Day
Hema Malini Exclusive: बॉलीवुड ड्रीम गर्ल के घर विराजे गणपति, परिवार संग मनाती हैं Ganesh Chaturthi