36 साल बड़े सिंगर के साथ रिश्ते को कहा रोमांटिक, एक्ट्रेस को हुआ रियलिटी शो में फायदा, अनूप जलोटा बोले- मैं समझ गया कोई खेल हुआ है...

बिग बॉस फेम अनूप जलोटा का कहना है कि बिग बॉस 12 में उनके रिश्ते को 'रोमांटिक' कहने से जसलीन मथारू को फायदा हुआ. उन्होंने कहा-'मुझे लगा बिग बॉस वालों ने बोला होगा...'

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Anup Jalota on fake romance with Jasleen Matharu: अनूप जलोटा ने जसलीन मथारू से रिश्ते पर की बात
नई दिल्ली:

सिंगर और म्यूजिशियन अनूप जलोटा ने हाल ही में बिग बॉस 12 में जसलीन मथारू संग शो में एंट्री पर बात की. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि शो में रोमांटिक कपल के रुप में एंट्री को लेकर दोनों चर्चा में रहे थे. वहीं इसका एक कारण उनके बीच 36 साल का उम्र का फासला भी था. लेकिन अब दिग्गज सिंगर ने खुलासा किया है कि कैसे जललीन के पिता ने उन्हें शो में हिस्सा लेने के लिए मनाया. वहीं वह हैरान थे जब शो में उन्हें उनका लव इंट्रेस्ट बताकर मिलवाया गया था. 

लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में अनूप जलोटा ने बिग बॉस कॉन्ट्रोवर्सी और जलीन के साथ रिश्ते पर बात की. उन्होंने कहा, अगर आप उसकी गायकी सुनेंगे तो वह बहुत टेलेंटेड है. वह मेरे पास करीब 5-6 बार गायकी की क्लास लेने आई थी. उसने मुझे एक बार कहा था कि उसे बिग बॉस में हिस्सा लेने का ऑफर मिला है. मैंने कहा ये तो अच्छी बात है. तुम्हें फेम मिलेगा. वह ग्रुप्स में डांस और सिंगिंग करती थी. 

इसके अलावा सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में अनूप जलोटा ने कहा, "एक शर्त थी कि आप सिर्फ़ एक अनोखी जोड़ी के रूप में ही जा सकते थे. मैंने उनसे सुखविंदर जी को लेने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने कहा कि उन्होंने मना कर दिया है. मैंने भी पहले मना कर दिया था क्योंकि मेरे पास बहुत सारे कॉन्सर्ट थे. उनके पिता आए और मुझे मना लिया. आखिरकार मैं एक शर्त पर मान गया. हम गुरु और शिष्य के रूप में जाएंगे. वह मान गईं. मैं सलमान खान से मिला और उसे शिष्य के रुप में मिलवाया. उसने अच्छा गाया भी. लेकिन जब सलमान ने पूछा कि क्या वह मेरी शिष्य है तो उसने कहा, हम तीन साल से रिलेशनशिप में है. मैंने सोचा ये क्या हो गया? ये तो नहीं हुआ था. हम एक-दूसरे के बारे में जानते भी नहीं हैं अच्छी चरह से" 

Advertisement

आगे सिंगर ने कहा, मैं हैरान था. लेकिन मुझे लगा कि यह गेम का एक पार्ट हो सकता है. किसी ने उसे ऐसा कहने के लिए कहा होगा. क्या पता बिग बॉस टीम ने कहा हो. मैंने उसे कंफ्रंट नहीं किया कभी. मैं समझ गया कि पीठ पीछे कोई गेम चल रहा है और क्या पता वह इसे पाने के लिए ऐसा कर रही है और उसने ऐसा किया भी. 

Advertisement

अनूप जलोटा ने यह भी बताया कि बिग हाउस से निकलने के साढ़े चार महीने बाद मीडिया में कई तरह की अफवाह उड़ी. उन्होंने कहा, मैंने अपने घर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई और जसलीन के पिता भी वहां थे. हम दोनों बैठे और मीडिया को बताया कि हम उसकी शादी में उसका कन्यादान करेंगे. इसके बाद कोई सवाल रह नहीं गया पूछने के लिए. वहीं सिंगर ने यह भी बताया कि बिग बॉस के बाद से वह जसलीन से बात नहीं कर रहे हैं. जबकि वह उनके पिता के टच में हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Hindi VS Marathi Controversy: Mumbai Local में Seat का विवाद भाषा विवाद कैसे बन गया? | Maharashtra
Topics mentioned in this article