अनु मलिक की बेटी ने खूबसूरती में तोड़े सारे रिकॉर्ड, फोटोज देख फैंस बोले- बॉलीवुड की अगली स्टार

अनु मलिक की छोटी बेटी ने अपने लुक से बी-टाउन पार्टी में लाइमलाइट लूट ली है. वायरल वीडियो देखने के बाद हर कोई उन्हें लीसा बता रहा है.  

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बेहद खूबसूरत दिखती हैं अनु मलिक की बेटी अदा
नई दिल्ली:

पॉपुलर म्यूजिक कंपोजर अनु मलिक की छोटी बेटी अदा मलिक तेजी से चर्चा में आ गई हैं. दरअसल, अदा मलिक को एक बी-टाउन पार्टी में बेहद ग्लेमरस अंदाज में देखा गया है. इस पार्टी से अदा की तस्वीरें और वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.  अदा को अपने पेरेंट्स संग फिल्म डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर के बेटे कोणार्क गोवारिकर के वेडिंग रिसेप्शन में स्पॉट किया गया है. मुंबई में हुआ यह एक स्टार स्टड वेडिंग रिसेप्शन था. यहां अनु मलिक पत्नी अंजू मलिक और दोनों बेटियां (अनमोल और अदा) के साथ पहुंचे थे. इस रिसेप्शन में सबसे ज्यादा लाइमलाइट अनु मलिक की छोटी बेटी अदा ने लूट ली है. यहां अदा को 'ब्लैकपिंक' की लीसा के लुक में देखा गया है.

अदा बनीं ब्लैकपिंक की लीसा
ब्लैकपिंक एक के-पॉप सिंगिंग गर्ल ग्रुप है, जिसमें लीसा सबसे ज्यादा पॉपुलर हैं. वेडिंग रिसेप्शन में अदा को लीसा के लुक में देखा गया है. अदा ने ब्लैक और गोल्डन कंट्रास्ट में कुर्ता और इस पर ब्लैक रंग की स्कर्ट पहनी हुई है. अदा ने लीसा की तरह स्लीक हेयर स्टाइल बनाया और आंखों को ड्रामाटिक विंग्ड आई लाइनर से सजाया. इस लुक में अदा बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में अदा को देख लोगों ने तुरंत अदा के लुक की तुलना लीसा से करना शुरू कर दिया.  अब अदा के लीसा से इंस्पायर्ड लुक पर नेटिजन्स अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
 

अदा को देख चौंके नेटिजन्स
अदा के इस लुक पर एक यूजर ने लिखा है, 'अगर आप अदा को एक नजर देखते हैं, तो सबसे पहले आपको सिर्फ लीसा ही नजर आएगी, ओह माय गॉड'. दूसरा यूजर लिखता है, 'लुक और मेकअप बिल्कुल लीसा की तरह है'.  तीसरा यूजर लिखता है, 'ओह माय गॉड, यह तो ब्लैकपिंक की लीसा की तरह ही दिख रही है'. कई यूजर्स ने अदा को लीसा का यंग वर्जन भी कहा है. एक और लिखता है, 'मुझे लगा कि ब्लैकपिंक की लीसा को पार्टी में बुलाया गया है'. वहीं, कईयों का कहना है कि अदा ब्लैकपिंक की लिसा से ज्यादा क्यूट दिख रही हैं. अदा के बारे में बता दें कि वह एक फैशन डिजाइनर हैं. उन्होंने न्यूयॉर्क से फैशन डिजाइनिंग में पढ़ाई की है. अदा ने हाल ही में तनिषा मुखर्जी के लिए एक 'ओरिगामी ड्रेस' भी तैयार की थी.

Advertisement






 

Featured Video Of The Day
Mahila Samridhi Yojana: महिलाओं को 2500 के एलान पर क्या बोली Delhi और Maharashtra सरकार? | CM Rekha