रघु राम ने पूछा धुन चोरी करने का सवाल, तो अनु मलिक बोले- 'आपकी जुबान लंबी है...' देखें Video

अनु मलिक (Anu Malik) का एक थ्रोबैक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें उनकी और रघु राम (Raghu Ram) के बीच बहस होती दिख रही है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
अनु मलिक (Anu Malik) का वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर अनु मलिक (Anu Malik) का एक थ्रोबैक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें उनकी और रघु राम (Raghu Ram) के बीच बहस होती दिख रही है. दरअसल, अनु मलिक (Anu Malik) साल 2017 में 'एंटरटेनमेंट की रात' शो में पहुंचे थे. इसी दौरान रघु राम उनसे पूछते हैं, 'आपने अपने करियर में कोई धुन चुराई है.' रघु के इस सवाल पर अनु मलिक (Anu Malik Angry) नाराज हो जाते हैं और उनको अपने बारे में सही से समझाते हैं. अनु मलिक का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

अनु मलिक (Anu Malik) को वीडियो में देखा जा सकता है कि वो रघु राम (Raghu Ram) के सवाल के जवाब में कह रहे हैं: "मुझे नहीं पता था, आप ऐसा सवाल करने वाले हैं. आपकी जुबान मुझे लगता है, बहुत लंबी है, उसको जरा ठीक करते हैं. आप से पहले भी 11 जर्नलिस्ट ये सवाल कर चुके हैं तो क्या आप चोर हैं. आपने भी उनका सवाल चुराया है. भगवान को छोड़कर इस दुनिया में कोई भी ओरिजिनल नहीं है और ये फैक्ट है."

अनु मलिक (Anu Malik) वीडियो में आगे कहते दिख रहे हैं: "क्या आपने बॉर्डर का म्यूजिक सुना? ओरिजनल. एलओसी कारगिल? ओरिजनल मैं हूं ना? ओरिजनल. अभी तीन राष्ट्रीय पुरस्कार मिले अनु मलिक को, मोह मोह के धागे, ओरिजिनल. भाईसाहब, उधार के टांगे लेकर अनु मलिक इतना लंबा सफर नहीं कर सकता था." अनु मलिक की इस बात पर वहां मौजूद सभी तालियां बजाने लगते हैं. बता दें कि शो में अनु मलिक के अलावा शक्ति कपूर और रंजीत ने भी शिरकत की थी.
 

Featured Video Of The Day
Delhi में Mahila Samman Yojana के लिए Monday से Registration शुरू, AAP-BJP में घमासान जारी