55 साल की अनु अग्रवाल का डांस देख क्यों आगबबूला हुए लोग? 'आशिकी' एक्ट्रेस से बोले- ये तो घटियापन है 

90 के दशक की सुपरहिट फिल्म 'आशिकी' से मशहूर हुईं एक्ट्रेस अनु अग्रवाल सोशल मीडिया पर इन दिनों ट्रोलिंग का सामना कर रही हैं. अनु अग्रवाल की ट्रोलिंग की वजह उनका एक वीडियो है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आशिकी फेम एक्ट्रेस अनु अग्रवाल हो रहीं ट्रोल
नई दिल्ली:

90 के दशक की सुपरहिट फिल्म 'आशिकी' (Aashiqui) से मशहूर हुईं एक्ट्रेस अनु अग्रवाल सोशल मीडिया पर इन दिनों ट्रोलिंग का सामना कर रही हैं. अनु अग्रवाल की ट्रोलिंग की वजह उनका एक वीडियो है. इस वीडियो में वह एक छोटी सी ड्रेस पहनकर डांस कर रही हैं. ऐसे में कुछ लोगों ने उनके डांस और पहनावे को लेकर नेगेटिव कमेंट्स किए और इसे 'चीप' करार दे दिया. आपको बता दें यह पहली बार नहीं है जब अनु अग्रवाल (Anu Aggarwal) अपने पहनावे या लुक्स को लेकर ट्रोल हुई हैं. कुछ समय पहले एक्ट्रेस ने नवरात्रि के दौरान एक बोल्ड फोटोशूट की तस्वीर साझा की थी, जिस पर भी उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ा था. 

गौरतलब है कि अनु अग्रवाल प्रोफेशनल के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहीं. साल 1999 में वे एक गंभीर दुर्घटना का शिकार हो गई थीं. इस सड़क दुर्घटना के बाद वे कोमा में चली गई थीं और कई महीनों तक अपनी याददाश्त खो बैठी थीं. इस हादसे ने उनके करियर पर गहरा असर डाला और उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बना ली. इसके बाद उन्होंने योग और समाज सेवा की दिशा में अपना जीवन समर्पित किया.

Advertisement

इस बात में कोई दो राय नहीं है कि आज अनु अग्रवाल अपनी शर्तों पर जीवन जी रही हैं और अपने फैसलों को लेकर खुश हैं. हालांकि, सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना आजकल लगभग हर सेलेब्रिटी के लिए आम बात हो गई है. बात करें वर्क फ्रंट की तो बीते कुछ समय में अनु अग्रवाल कुछ रियलिटी शोज में बतौर गेस्ट नजर आई हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: Prayagraj में जूना अखाडा के बाद सबसे बड़े अखाड़े निरंजनी अखाड़ा की पेशवाई आज