Antim Box Office Collection Day 2: सलमान खान की 'अंतिम' ने दूसरे दिन पकड़ी रफ्तार, कमाए इतने करोड़

Antim Box Office Collection Day 2: सलमान खान और आयुष शर्मा की फिल्म 'अंतिम: द फाइनल ट्रूथ' (Antim) ने अपनी कमाई में इजाफा किया है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Antim Box Office Collection Day 2: सलमान खान का चला जादू
नई दिल्ली:

Antim Box Office Collection Day 2: सलमान खान और आयुष शर्मा की फिल्म 'अंतिम: द फाइनल ट्रूथ' (Antim) ने पहले दिन की अपेक्षा दूसरे दिन कमाई में बढ़ोतरी की है. फिल्म ने जहां पहले दिन यानी शुक्रवार को 4.50 करोड़ की कमाई की थी तो वहीं दूसरे दिन यानी शनिवार को फिल्म ने 5.50 करोड़ का कारोबार किया है. यह कहा जा सकता है सलमान खान की फिल्म के नाम के मुताबिक यह जंप कुछ ज्यादा नहीं है लेकिन पहले दिन के मुकाबले एक से डेढ़ करोड़ की बढ़ोतरी भी खराब नहीं कही जाएगी.

सलमान खान की अंतिम: द फाइनल ट्रूथ' (Antim) की दो दिन कमाई की बात करें तो इसने करीब 10 करोड़ की कमाई कर ली है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म रविवार को बेहतर कलेक्शन करेगी. वैसे फिल्म की पहले दो दिन की कमाई और भी अच्छी हो सकती थी. अगर फिल्म के सामने अक्षय और जॉन की फिल्म ना होती. लेकिन दर्शकों के बीच सलमान खान का एक अलग रुतबा है और आने वाले दिनों में इसका असर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी निश्चत तौर पर देखने को मिलेगा.

सलमान खान और आयुष शर्मा की फिल्म 'अंतिम' (Antim) को क्रिटिक्स से भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म में सलमान का एक बिल्कुल अलग अवतार देखने मिल रहा है, जो एक शांत दिमाग वाला सिख पुलिस वाला है, जो अपना आपा नहीं खोता है, लेकिन चीजों को एक अलग तरीके से संभालता है, जो कि उनके अन्य कैरेक्टर्स के अतीत में भी रहा है. फिल्म में सलमान खान, आयुष शर्मा और महिमा मकवाना फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में हैं. यह महेश मांजरेकर द्वारा निर्देशित, सलमा खान द्वारा निर्मित और सलमान खान फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत की गई है.

Chhorii Movie Review: जानें कैसी है Nushrratt Bharuccha की Horror Movie

Featured Video Of The Day
Jalgaon Train Accident Update : महाराष्ट्र के जलगांव में ट्रेन हादसा, अफवाह के बाद कूदे यात्री