सलमान खान का दिल जीत ले गया अंतिम में आयुष का ट्रांसफ्रॉर्मेशन, वीडियो में बोले- मैं हैरान था

आयुष शर्मा की अपनी पहली फिल्म में लवरबॉय इमेज से आगे बढ़कर खतरनाक गैंगस्टर के रूप में नजर आ रहे हैं और इसके लिए उन्होंने जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेंशन भी किया है. अंतिम में उनके काम से सलमान खान भी काफी इम्प्रेस हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
सलमान खान ने आयुष शर्मा को लेकर कही यह बात
नई दिल्ली:

जैसे-जैसे हम 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' की रिलीज के करीब पहुंच रही है फिल्म को लेकर कई एक्साइटेड चीजें सामने आ रही हैं. आयुष शर्मा की अपनी पहली फिल्म में लवरबॉय इमेज से आगे बढ़कर खतरनाक गैंगस्टर के रूप में नजर आ रहे हैं और इसके लिए उन्होंने जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेंशन भी किया है. फिल्म के ताजा बीटीएस वीडियो में कलाकारों और क्रू ने राहुलिया के सफर को दर्शाया है. 'अंतिम' में पुलिस अफसर की भूमिका निभाने वाले सलमान खान आयुष की तारीफ करते हुए कहते हैं, 'मैं हैरान था, लवयात्री से अंतिम में बहुत बड़ा ट्रांसफॉर्मेशन हुआ है. उन्होंने फिल्म में इतनी मेहनत की है, कि उनके काम की सराहना की जाएगी.'

निर्देशक महेश मांजरेकर ने बताया, 'आयुष ने फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन के साथ वास्तव में कड़ी मेहनत की है, हमें बहुत टफ लुकिंग लड़के की जरूरत थी. मुझे एहसास हुआ कि इस लड़के में बहुत जुनून है और वह बेहद फोकस्ड है, वह जानता है कि वह क्या करना चाहता है, मुझे लगता है कि उन्होंने शानदार काम किया है. मुझे नहीं लगता कि इंडस्ट्री से कोई ओर राहुलिया को इतने शानदार और इतने भरोसेमंद तरीके से निभा सकता था.'

Advertisement

आयुष शर्मा ने भी अपने कैरक्टर के बारे में बात की और कहा, 'अंतिम एक ऐसी फिल्म है जिसने मुझे बहुत कुछ सिखाया है, इसने मुझे एक अभिनेता के रूप में विकसित होने में मदद की है, इसने मुझे एक इंसान के रूप में विकसित होने में मदद की है, धन्यवाद महेश सर, सलमान भाई, यह एक बहुत ही खास एहसास है. जब फिल्म शुरू हुई तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं राहुलिया को अंजाम दे पाऊंगा, जब फिल्म खत्म हो गई तो मुझे नहीं पता कि मैं राहुलिया से कैसे दूर जाऊं.' फिल्म 26 नवंबर को जी स्टूडियो द्वारा दुनिया भर में रिलीज होगी. फिल्म में सलमान खान, आयुष शर्मा और महिमा मकवाना लीड रोल में हैं.

Advertisement

कार्तिक आर्यन ने भूलभुलैया-2 को लेकर की बात, बोले-मार्च में रिलीज होगी फिल्म

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jhanvi Modi Kidnapping Case में नया Twist, वीडियो ने बदली पूरी कहानी | Latest News