काजोल की मां फिल्म से जुड़े सभी सवालों के जवाब, थ्रिलर से कैसे बनी हॉरर मूवी, अजय के शैतान यूनिवर्स में क्यों मारी एंट्री

काजोल की हॉरर थ्रिलर मूवी मां 27 जून को रिलीज हो रही है. लेकिन आप जानते हैं ये थ्रिलर फिल्म हॉरर मूवी में कैसे तब्दील हो गई और अजय देवगन के शैतान यूनिवर्स में काजोल ने कैसे एंट्री ले ली?

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
काजोल ने हॉरर थ्रिलर मां मूवी से जुड़े खोले कई राज
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • काजोल की हॉरर थ्रिलर "मां" 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी
  • फिल्म को अजय देवगन ने प्रोड्यूस किया है और इसका निर्देशन विशाल फुरिया ने किया है
  • काजोल के अनुसार, यह फिल्म शैतान यूनिवर्स का हिस्सा है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

शैतान यूनिवर्स में काजोल (Kajol) की एंट्री हो गई है. काजोल की हॉरर थ्रिलर मां (Maa) मूवी 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इस फिल्म को अजय देवगन ने प्रोड्यूस किया है और इसके निर्देशक विशाल फुरिया है. इस फिल्म को शैतान यूनिवर्स का हिस्सा बताया जा रहा है. हाल ही में एनडीटीवी से हुई बातचीत में काजोल ने बताया क किस तरह उनकी अजय देवगन के शैतान यूनिवर्स में एंट्री हुई. यही नहीं, दिलवाले दुलहनिया ले जाएंगे फेम एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि अम्बिका का किरदार निभाना उनके लिए किस तरह से चैलेंजिंग था.

काजोल से जब पूछा गया कि अजय के शैतान यूनिवर्स में आपकी एंट्री कैसे हुई को काजोल ने कहा, 'मैं तो उनके यूनिवर्स में पहले से ही थी. पहले शैतान मैं थी...एक्चुअली हम जब ये फिल्म बना रहे थे तो हमें लगा कि हम एक्चुअली एक थ्रिलर बना रहे हैं लेकिन इस फिल्म की कहानी काली मां और रक्तबीज की कहानी है. जब स्क्रिप्ट बनी तो हमें लगा कि नहीं ये किरदार इतने बड़े बन गए हैं. ये सिचुएशन इतनी बड़ी बन गई है कि इन्हें एक बड़े मंच की जरूरत है और इसीलिए ये हॉरर टैग अटैच हुआ. इसीलिए हमने सोचा कि ये जो दुनिया हम क्रिएट कर रहे हैं वी शुड अटैच इट टू शैतान एज वेल.' 

मां मूवी का ट्रेलर

काजोल ने यह भी बताया कि किस तरह मां फिल्म का अंबिका का किरदार उनके लिए चुनौतीपूर्ण था. उन्होंने कहा, 'एक्चुअली चैलेंजिंग था बहुत चैलेंजिंग था. मेरी और विशाल की सेट पर इसे लेकर खूब बातें होती थीं क्योंकि हॉरर फिल्म की एक पिच होती है. एक सुर होता है हॉरर फिल्म का और मुझे हमेशा लगता था कि सीन को ऐसे प्ले करना चाहिए या यू नो वैसे प्ले करना चाहिए. विशाल के साथ हमेशा विशाल यही डिस्कशन होती थी. उनके साथ बैकग्राउंड से लेकर हर विषय पर बात होती. सो तो मुझे भरोसा करना था कि उनको पता है वो क्या कर रहे हैं और ही रियली नोस व्हाट ही इज डूइंग.'

मां फिल्म को एक थ्रिलर के तौर पर डेवलप किया जा रहा था, लेकिन ये हॉरर मूवी कैसे बन गई, इस पर काजोल ने कहा, 'जब ये स्क्रिप्ट आई थी मेरे सामने ये एक्चुअली एक कांसेप्ट नोट पे आई थी. जो मां काली और रक्तबीज की कहानी थी. वो आज के जमाने में होती तो क्या होता. सबको पता है कि मैं मां की कितनी बड़ी भक्त हूं और मैंने जब सुना तो मुझे लगा कि नहीं आई मस्ट डू दिस फिल्म, मुझे ही करनी चाहिए ये पिक्चर और जब हम लिख रहे थे तो हम सोच रहे थे कि वी विल राइट इट लाइक अ थ्रिलर. लाइक अ बहुत बहुत टाइट थ्रिलर बनाएंगे उसको. लेकिन जब इवेंचुअली स्क्रिप्ट खत्म हुई तो लगा कि इसमें इतना वजन है. हर किरदार में इतना वजन है. हर सिचुएशन इतनी बड़ी बन गई है कि हमको इसका क्लाइमेक्स बड़ा बनाना पड़ेगा और ये दुनिया जो है वो जो हम सोच रहे थे उससे काफी बड़ी हो चुकी है तो इसीलिए वहां पे वो हॉरर का टैग आ गया.'
 

Featured Video Of The Day
Gaza में जंग खत्म? Hamas की एक शर्त पर अटका Trump का Gaza Peace Plan | Israel-Hamas War Explained
Topics mentioned in this article