खुद को पेरेंट्स बोनी कपूर और मोना शौरी के तलाक का जिम्मेदार मानती थीं अंशुला कपूर, बोलीं- जाह्नवी कपूर के जन्म के बाद...

बोनी कपूर ने पहली पत्नी मोना शौरी को 1996 में तलाक किया था, जिसके बाद उन्होंने श्रीदेवी से शादी की थी. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Anshula Kapoor Parents Divorce: अंशुला कपूर ने पेरेंट्स के तलाक के बारे में की बात
नई दिल्ली:

बोनी कपूर और उनकी पहली पत्नी मोना शौरी की बेटी अंशुला कपूर सोचती थीं कि वह उनके पेरेंट्स के अलग होने का कारण हैं. अंशुला कपूर ने बताया कि एक बुरी बेटी होने का एहसास उन्हें 6 साल की उम्र से है. वहीं बोनी कपूर की दूसरी पत्नी श्रीदेवी के साथ पैदा हुई पहली बेटी जान्हवी कपूर के जन्म के बाद यह एहसास गहरा होता गया. पिंकविला को दिए इंटरव्यू में अंशुला ने कहा, "जब मैं 6 साल की थी, तब मुझे लगा कि मेरे पहले उनकी ज़िंदगी बहुत अच्छी चल रही थी और मैं उनकी ज़िंदगी में आई और अचानक से वे एक-दूसरे के लिए नहीं रहे. मुझे लगा कि शायद मैं एक अच्छी बेटी नहीं थी. मुझे लगता है कि यह बात तब और भी साफ हो गई जब जानू (जान्हवी कपूर) का जन्म हुआ - और मुझे पता है कि यह भयानक लगता है - क्योंकि मुझे लगा कि शायद मेरे साथ कुछ गड़बड़ है."

अंशुला कपूर ने साफ किया कि उनके माता-पिता ने उन्हें साफ किया कि वह उनके तलाक का कारण नहीं थीं. लेकिन बावजूद इसके वह अफेक्ट हुईं. उन्होंने कहा, "मैं अब इस बात पर विश्वास नहीं करती. लेकिन, यह एक बच्चा था जो यह पता लगाने की कोशिश कर रहा था कि क्या गलत हुआ और सोच रहा था कि शायद मैं ही गलत थी. आप यह अनुमान नहीं लगा सकते कि किसी पर मनोवैज्ञानिक रूप से क्या प्रभाव पड़ता है. खासकर जब आप इतने छोटे होते हैं, तो आप चीजों को जिस तरह से देखते हैं वह पूरी तरह से अलग होता है."

अंशुला ने कहा, "कौन जानता है कि शायद मैंने किसी आंटी या दोस्त से कोई बातचीत सुनी हो. हो सकता है कि मैंने उनकी बातचीत में कुछ बेतरतीब शब्द सुने हों और अपने दिमाग में कुछ अलग ही सोच लिया हो. यह मेरे आघात का एक हिस्सा था, जिससे मुझे निपटना पड़ा. मैंने अपने भाई-बहनों, परिवार और माता-पिता के साथ इस बारे में बात की है."

Advertisement

इससे पहले हॉटरफ्लाई से बातचीत में अंशुला कपूर ने बताया कि जब उनके पेरेंट्स का तलाक हुआ तो लोगों की बातों का उन्हें सामना करना पड़ा. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें, बोनी कपूर ने पहली शादी मोना शौरी से 1983 में की थी. कपल का एक बेटा अर्जून कपूर और बेटी अंशुला कपूर हैं. 1996 में कपल अलग हो गए. वहीं इसी साल श्रीदेवी से बोनी कपूर ने दूसरी शादी की. 1997 में कपल की बेटी जान्हवी कपूर का जन्म हुआ. इसके कुछ साल बाद दूसरी बेटी खुशी कपूर के पेरेंट्स बोनी कपूर और श्रीदेवी बने. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Corruption Case: खुला 'तहखाना'..मिला 'खजाना', डिप्टी रेंजर की काली कमाई का 'कुबेर' EXPOSED