Annabelle Doll Missing: डरावनी गुड़िया एनाबेल हुई गायब? म्यूजियम से अचानक क्यों उड़ी ऐसी अफवाह

सोशल मीडिया पर एख खबर बहुत तेजी से वायरल हो रही है कि डरावनी गुड़िया एनाबेल गायब हो गई है. लेकिन असल बात कुछ और ही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
गायब है एनाबेल ?
Social Media
नई दिल्ली:

 Monroe, Connecticut में वॉरेंस ऑकल्ट म्यूजियम में रखी गई पॉपुलर गुड़िया एनाबेल जिसे 1970 में अपनी पैरानॉर्मल जांच के दौरान दानव पर रिसर्च करने वाले एड और लोरेन वॉरेन ने खतरनाक बताया था. शनिवार 24 मई को सोशल मीडिया पर चल रही एक टूरिंग एग्जिबिशन से गायब होने की अफवाह उड़ी. "डेविल्स ऑन द रन" पैरानॉर्मल टूर के हिस्से के रूप में एनाबेले हाल ही में लुइसियाना में थी, न्यू ऑरलियन्स में रुकने के बाद, जिसके तुरंत बाद व्हाइट कैसल में राज्य के ऐतिहासिक नॉटोवे प्लांटेशन में आग लग गई।

लगभग उसी समय जब एनाबेले लुइसियाना का दौरा कर रही थी, न्यू ऑरलियन्स में ब्रेक लिया. इसके कुछ देर बाद जेल तोड़कर कैदियों के भागने की खबर आई. इसमें करीब 10 से 11 कैदी जेल से भाग गए. इसके अलावा  व्हाइट कैसल के Nottoway Plantation में आग लग गई. इन दोनों घटनाओं के बाद कहा जाने लगा कि गुड़िया गायब हो गई और शिकागो में है. 

ऑनलाइन लोगों ने इस घटना पर चर्चा शुरू कर दी. एक ने लिखा, "उन्होंने एनाबेले गुड़िया खो दी?? जैसे?? वे उसे अमेरिका के दौरे पर ले गए...... और फिर वे उसे खो देते हैं?" हालांकि न्यू इंग्लैंड सोसाइटी फॉर साइकिक रिसर्च (NESPR) के डैन रिवेरा ने इस अफवाह को तुरंत गलत साबित कर दिया, जो वॉरेन के ऑकल्ट म्यूजियम गए और वीडियो सबूत पोस्ट किए. इसमें पुष्टि की गई कि एनाबेल गायब नहीं थी बल्कि उसे वापस उसके डिस्प्ले केस में सुरक्षित रखा गया था. 

रिवेरा ने कहा, "मैं अभी म्यूजियम में हूं. मैं बस आप लोगों को दिखाना चाहता हूं कि एनाबेल वॉरेन के ऑकल्ट म्यूजियम में है." "एनाबेल गायब नहीं है. वह शिकागो में नहीं है, ठीक है? हम 4 अक्टूबर को इलिनोइस के रॉक आइलैंड में रॉक आइलैंड रोडहाउस एक्सपो में जाने की प्लानिंग बना रहे हैं. अगर आप इसके लिए टिकट लेना चाहते हैं, तो आप warrensconvention.com पर जा सकते हैं और एनाबेल को देखने का मौका पा सकते हैं. लेकिन वह शिकागो में नहीं है. वह कभी शिकागो में नहीं थी और वह गायब नहीं है, क्योंकि वह ठीक मेरे पीछे है." 2019 में लोरेन वॉरेन की मृत्यु के बाद म्यूजियम को बंद कर दिया गया था.

Featured Video Of The Day
Kurnool Bus Fire: क्यों आग का गोला बन रहीं AC बस? | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon