अंकिता लोखंडे ने दर्ज कराई FIR, लापता हुईं उनके घर में काम करने वाली की बेटी और उसकी सहेली

समाचार एजेंसी पीटीआई ने एक अधिकारी के हवाले से बताया कि नाबालिगों के शामिल होने के कारण अपहरण का मामला दर्ज कर लिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अंकिता लोखंडे हुईं परेशान!
नई दिल्ली:

बॉलीवुड और टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने अपने घर में काम करने वाली महिला की बेटी समेत दो लापता लड़कियों का पता लगाने के लिए पुलिस से मदद मांगी है. इंस्टाग्राम पर अंकिता ने एक मैसेज पोस्ट करते हुए बताया कि दोनों लड़कियां गुरुवार(31 जुलाई) से लापता हैं. अंकिता ने दोनों लड़कियों की तस्वीरें भी शेयर कीं. एक्ट्रेस ने लड़कियों को आखिरी बार कहां देखा गया था, इसकी जानकारी शेयर की और बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने कहा, "गुमशुदगी की सूचना. हमारी हाउस हेल्प कांता की बेटी और उसकी बेटी की दोस्त, सलोनी और नेहा, 31 जुलाई, सुबह 10 बजे से लापता हैं. उन्हें आखिरी बार वकोला इलाके के पास देखा गया था. मालवणी पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज हो चुकी है लेकिन उनका अभी भी पता नहीं चल पाया है."

अंकिता ने लापता लड़कियों को अपना परिवार बताया

अंकिता ने लड़कियों को "परिवार" बताया और कहा कि वे "बेहद चिंतित" हैं. उन्होंने आगे कहा, "वे सिर्फ हमारे घर का हिस्सा नहीं, बल्कि परिवार हैं. हम बेहद चिंतित हैं और सभी से खासकर @mumbaipolice और #Mumbaikars से अनुरोध करते हैं कि वे इस बात को फैलाने में हमारी मदद करें और उन्हें सुरक्षित वापस लाने में हर संभव मदद करें. अगर किसी ने कुछ देखा या सुना है तो कृपया तुरंत संपर्क करें या नजदीकी पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट करें."

"आपका सपोर्ट और प्रार्थनाएं इस समय सब कुछ हैं. @devendra_fadnavis @mieknathshinde @ajitpawarspeaks @cpmumbaipolice @mla_aslamshaikh @vikaashagarwall- विक्की और अंकिता (हाथ जोड़ने वाला इमोजी)," उन्होंने लिखा. अंकिता और उनके पति विक्की जैन ने इसे एक कम्बाइन्ड पोस्ट के तौर पर शेयर किया.

Advertisement

पुलिस ने क्या कहा
समाचार एजेंसी पीटीआई ने एक अधिकारी के हवाले से बताया कि नाबालिगों के शामिल होने के कारण अपहरण का मामला दर्ज कर लिया गया है. लड़कियों को आखिरी बार मुंबई के सांताक्रूज (पूर्व) के वकोला इलाके के पास देखा गया था. अधिकारी ने आगे बताया कि उनके लापता होने के बाद से अब तक कोई ठोस जानकारी नहीं मिली है.

Advertisement

वर्कफ्रंट पर क्या कर रही हैं अंकिता

अंकिता आखिरी बार कुकिंग कॉम्पिटिशन पर आधारित कॉमेडी शो, लाफ्टर शेफ्स - अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट में नजर आई थीं. इसका प्रीमियर जनवरी 2025 में कलर्स टीवी पर हुआ था, जिसकी होस्ट भारती सिंह और जज हरपाल सिंह सोखी थे. यह जियो हॉटस्टार पर भी अवेलेबल है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
UAN activation Process: अब UMANG App से होगा UAN एक्टिवेट | जानें पूरा प्रोसेस | NDTV India