बिग बॉस के घर में विक्की संग हुआ अंकिता लोखंडे का जोरदार झगड़ा, एक्ट्रेस के पति बोले- नाक कटानी है रिश्ते की

सलमान खान के शो में इन दोनों ने कपल के तौर पर एंट्री ली है. लेकिन बिग बॉस 17 में म के बीच जमकर झगड़ा देखने को मिला है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
बिग बॉस के घर में विक्की संग हुआ अंकिता लोखंडे का जोरदार झगड़ा
नई दिल्ली:

बिग बॉस 17 के पहले हफ्ते का वीकेंड का वार काफी धमाकेदार रहा. सलमान खान के कई कंटेस्टेंट्स की जमकर क्लास लगाई और कुछ के खेल की काफी तारीफ भी की है. बिग बॉस 17 में कई कंस्ट्रेंट्स अपने खेल और झगड़े को लेकर काफी चर्चा में बने हुए हैं. इसमें अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन भी शामिल हैं. सलमान खान के शो में इन दोनों ने कपल के तौर पर एंट्री ली है. लेकिन बिग बॉस 17 में म के बीच जमकर झगड़ा देखने को मिला है. 

अंकिता ने विक्की पर बिग बॉस के घर में उनके साथ ठीक से समय नहीं बिताने का आरोप लगाया. उन्होंने अपने पति से कहा कि वह हमेशा अन्य कंटेस्टेंट्स के साथ बिजी रहते हैं लेकिन कभी भी उसके साथ पांच मिनट भी बैठने का समय नहीं निकाल पाते हैं. यह सुनने के बाद विक्की ने आपा खो दिया और अंकिता से कहा कि वह शो में खेलने और जीतने के लिए आए हैं और अगर वह केवल उसके साथ बैठंगे, तो वे खेल में आगे नहीं बढ़ पाएंगे. दरअसल अंकिता इस बात से भी परेशान थीं कि विक्की उनकी पर्सनल प्रॉब्लम के बारे में ईशा मालविया के साथ चर्चा करते हैं. 

अंकिता ने विक्की से कहा, 'मैं बहुत परेशान महसूस कर रही हूं. मैं अपने लिए यह पता लगाने की कोशिश कर रही हूं कि आप अपना खेल वैसे ही खेलें जैसे आप चाहते हैं. क्योंकि मुझे लगता है कि हम साथ आए थे लेकिन अब हम साथ नहीं हैं. आप मेरे लिए स्टैंड नहीं लेते.' इस पर विक्की जैन ने अंकिता से कहा, और आप मेरे साथ कब खड़े होंगी ? जब मैं कोई जिम्मेदारी लेने का फैसला करता हूं तो आप कभी भी कोई सहयोग या सपोर्ट नहीं दिखाती हैं. आप इल्लोजिकल हैं और मैं आपके साथ सहयोग नहीं कर सकता. मैं हमेशा आपका सम्मान करता हूं. मेरी कभी भी इज्जत उतार देती हो. अगर आप मेरा अपमान करेंगे तो मुझे आपसे बात करने में कोई दिलचस्पी नहीं है. आपने मुझसे कहा था कि हम अलग-अलग खेलेंगे.'

Advertisement

इन दोनों का झगड़ा यहीं नहीं रुका. सोते समय उनके बीच एक और लड़ाई हुई जब अंकिता ने विक्की से कहा, 'आप उस लड़की (ईशा) को हर उस चीज़ में शामिल कर रहे हैं जो मुझे पसंद नहीं है. इसलिए हर कोई मुझसे कह रहा है कि तेरा पति सबसे ज्यादा उससे बात करता है. मैं थक गई हूं और इससे मुझे फर्क पड़ रहा है.' इसके बाद विक्की ने अंकिता को "बेवकूफ" बोला और कहा, "इसका कोई अंत नहीं है. मैंने भी आपको शामिल करने की कोशिश की लेकिन आप ऐसा नहीं कर सकीं, इसलिए इसमें मेरी कोई गलती नहीं है. मुझसे 'जोरू का गुलाम' बनने की उम्मीद मत करो. मैं स्वीकार करता हूं कि एक पति के तौर पर मैं असफल रहा हूं. शादीशुदा होने का मतलब यह नहीं है कि मैं हमेशा आपके हिसाब से चलूं और नाक कटानी है रिश्ते की? चिल्ला कर बोलू?'
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
कौन है MP Pratap Chandra Sarangi?