माधुरी दीक्षित के 30 साल पुराने गाने पर अंकिता लोखंडे ने किया जबरदस्त डांस, हाव-भाव देखकर फैन्स भी हो गए कनफ्यूज

अंकिता लोखेंडे ने माधुरी दीक्षित के पुराने हिट नंबर पर ऐसा डांस किया कि खुद एक्ट्रेस भी तारीफ किए बिना नहीं रह पाईं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
माधुरी दीक्षित के गाने पर नाचीं अंकिता लोखंडे
नई दिल्ली:

टीवी और बॉलीवुड एक्ट्रेस बन चुकीं अंकिता लोखंडे ने हाल में डांस दीवाने के सेट पर समा बांध दिया. ये एपिसोड आपको इस हफ्ते टीवी पर देखने को मिलेगा. इसमें अंकिता लोखंडे माधुरी दीक्षित को सरप्राइज करने पहुंचेंगी. जैसा कि आप देख सकते हैं अंकिता हूबहू माधुरी का लुक कॉपी कर पहुंची हैं तो बता दें कि अंकिता ने माधुरी के गाने 'मैं कोल्हापुर से आई हूं' पर परफॉर्म भी किया. अंकिता ने इस परफॉर्मेंस के बाद माधुरी को बर्थडे विश किया. उन्होंने बताया कि हमेशा से एक्ट्रेस की फैन रही हैं और फॉलो करती आई हैं. अंकिता का डांस देखकर माधुरी भी काफी इंप्रेस्ड नजर आईं और स्टेज पर आकर उन्होंने अंकिता को शाबाशी दी और उनके साथ दो-चार स्टेप भी किए.

वायरल हुआ अंकिता का डांस वीडियो

अंकिता लोखंडे का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जनता को डांस काफी पसंद आ रहा है. एक फैन ने लिखा, माइंड बॉगलिंग परफॉर्मेंस मैडम. एक ने लिखा, अंकिता का डांस पूरी लाइम लाइट ले गया. एक फैन बोला, इस एपिसोड का इंतजार नहीं कर सकता. ये जरूर इस सीजन का हाई टीआरपी एपिसोड होगा. अंकिता की तारीफ में एक फैन बोला, ओहो इंदौर की माधुरी दीक्षित.

बता दें कि 15 मई को माधुरी का बर्थडे है. शायद इसी वजह से अंकिता ये स्पेशल गेटअप लेकर माधुरी से मिलने आई थीं. अगर शो मेकर्स ने इस तरह बर्थडे सेलिब्रेट करने का सोचा है तो यकीनन इसमें और भी कई मजेदार मोमेंट्स देखने को मिलेंगे. वर्कफ्रंट पर बात करें तो माधुरी दीक्षित छोटे पर्दे पर डांस दीवाने जज कर रही हैं और बड़े पर्दे पर साल 2022 में फिल्म मजा मा में नजर आई थीं. हाल में वह टीवी शो 'द फेम गेम' में नजर आई थीं.

Featured Video Of The Day
Diwali 2025: मिलावटखोरों से सावधान,कैसे करें पहचान? Fake Mithai | Sweets | Paneer | Festival Season