अंकिता लोखंडे मां बनने वाली हैं? एक्ट्रेस ने शो पर कृष्णा अभिषेक के सामने कहा - 'मैं प्रेग्नेंट हूं...'

कलर्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर प्रोमो शेयर किया और यह तुरंत वायरल हो गया. इसी प्रोमो में अंकिता प्रेग्नेंसी की बात रह रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रेग्नेंट हैं अंकिता लोखेंडे!
Social Media
नई दिल्ली:

बॉलीवुड और टेलीविजन एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की शादी को चार साल हो चुके हैं और कुछ ही सालों में वे एक पावर कपल के तौर पर देखे जाते हैं. बिग बॉस-17 में देखे उतार-चढ़ाव के बावजूद विक्की और अंकिता ने साबित किया कि उनका रिश्ता कितना मजबूत है. फिलहाल यह जोड़ी लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 से प्यार और तारीफें बटोरने में बिजी है. शो के ही दौरान पवित्र रिश्ता की एक्ट्रेस ने अपनी जिंदगी से जुड़ी एक बड़ी अपडेट दी. पिछले कुछ महीनों से ऐसी अफवाहें चल रही थीं कि अंकिता लोखंडे विक्की जैन के साथ अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रही हैं और अंदाजा लगाइए उन्होंने इन्हीं अफवाहों को हवा देते हुए फिर ऐसी बात कर दी.

अंकिता लोखंडे ने कहा 'मैं प्रेग्नेंट हूं'

लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 के नए प्रोमो में आप देखेंगे कि कृष्णा अभिषेक अंकिता लोखंडे से बोरकुट चुराते हुए दिखाई दे रहे हैं. कृष्णा अंकिता का सामान लेकर दूर भागते हैं और वह उनका पीछा करती हैं. थोड़ी देर कृष्णा के पीछे भागने के बाद अंकिता रुक जाती हैं कहती हैं "मैं प्रेग्नेंट हूं". कृष्णा अचानक रुक जाते हैं और अंकिता से फिर से पूछते हैं. वह शरमा जाती है लेकिन कृष्णा को यकीन करना मुश्किल लगता है. करण भी आते हैं और जब कृष्णा 'आज हमारे घर आ रहा है' गाना शुरू करते हैं. क्या अंकिता सच में गर्भवती है, या कृष्णा को बेवकूफ बनाने के लिए ये उनकी चाल थी? इसका खुलासा आने वाले हफ्ते में हो जाएगा.

अंकिता लोखंडे की इस अनाउंसमेंट पर नेटिजन्स का रिएक्शन 

कलर्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर प्रोमो शेयर किया और यह तुरंत वायरल हो गया. कई नेटिजन्स ने अंकिता की खबर पर कमेंट किया. एक ने लिखा, "मेरी अब तक सुनी सबसे अच्छी खबर! अंकिता मां बनने वाली हैं!" एक ने लिखा, "अंकिता हर शो में एक बार गर्भवती होती हैं - सिर्फ एक अच्छे प्रोमो के लिए!" एक ने लिखा, "मैं पहले से ही सोच रहा था कि क्या अंकिता गर्भवती हैं." एक इंटरनेट यूजर ने लिखा, "क्या यह अंकिता गर्भवती थीं तो उस दिन वजन क्यों उठाने की कोशिश कर रहीं थीं." 

Featured Video Of The Day
खुदा की कसम खाओ टिकट पाओ! Owaisi की पार्टी AIMIM का Bihar Election 2025 के लिए अनोखा 'वफादारी टेस्ट'