रियलिटी शो में दिखेगी Ankita और विक्की की जोड़ी, एक्ट्रेस ने कहा- विक्की ने मुझे प्यार की डेफिनेशन समझाई

एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने खुलासा किया कि वह अपने पति विक्की जैन से मिलने के बाद प्यार की एक नई परिभाषा समझ गई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
अंकिता के साथ विक्की
नई दिल्ली:

एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने खुलासा किया कि वह अपने पति विक्की जैन से मिलने के बाद प्यार की एक नई परिभाषा समझ गई हैं. यह जोड़ी अपनी केमिस्ट्री को परखने के लिए नए रियलिटी शो स्मार्ट जोड़ी में दिखाई देगी. एक नए प्रोमो में अंकिता ने कहा कि वह एक मुश्किल दौर से गुजर रही थी, तब विक्की कैसे उनकी लाइफ में आए.  हर लड़की को एक ऐसे साथी की जरूरत होती है जो उसके सबसे कठिन समय में उसके साथ खड़ा हो. विक्की ने साबित किया कि वह हमेशा  मेरे साथ हैं.  प्यार को लेकर मेरे अलग अलग विचार थे. किसी ने मुझे उस तरह प्यार नहीं किया जैसा उसने किया है.”

अंकिता ने इससे पहले एक शो का क्लिप शेयर किया था और लिखा था, '' मैं  कभी नहीं जानती थी कि आप एक्टिंग भी कर सकते हैं. लाइट, कैमरा और एक्शन की दुनिया में आपका स्वागत है बेबी #myhusbandsdebut ”.

Advertisement
Advertisement

बता दें किअंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने पिछले साल दिसंबर में शादी की थी. अंकिता ने कहा था कि अपने बेस्ट फ्रेंड से शादी करना 'अद्भुत' है. "हम बहुत लंबे समय से दोस्त हैं. हमने अभी-अभी शादी की है और अब 'पति और पत्नी' के रोल में हैं.  
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Darbhanga Violence news: दरभंगा में बवाल, आरोपी को गिरफ्तार करने गई पुलिस पर Attack