अंकित तिवारी का नया गाना 'जानिया' ने मचाया धूम, रिलीज होते ही लाखों में पहुचा व्यूज

म्यूजिक लेबल प्लेटफॉर्म ट्रेजर रिकॉर्ड्स ने अंकित तिवारी के साथ एक नया म्यूजिक वीडियो लॉन्च किया है. उनके नए गाने "जानिया" में दो नए चेहरे नवनीत मलिक और अनीशा पाहुजा हैं और उनके बीच रोमांटिक केमिस्ट्री को दिखाया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
अंकित तिवारी का नया गाना 'जानिया' ने मचाया धूम
नई दिल्ली:

म्यूजिक लेबल प्लेटफॉर्म ट्रेजर रिकॉर्ड्स ने अंकित तिवारी के साथ एक नया म्यूजिक वीडियो लॉन्च किया है. उनके नए गाने "जानिया" में दो नए चेहरे नवनीत मलिक और अनीशा पाहुजा हैं और उनके बीच रोमांटिक केमिस्ट्री को दिखाया गया है. संगीत वीडियो के निर्देशक उद्योग के जाने-माने सिद्धांत सचदेव हैं, गाना सिद्धार्थ गौबा द्वारा लिखा गया  हैं. इसे आईसीओएनवाईके द्वारा संगीतबद्ध किया गया है और ट्रेजर रिकॉर्ड्स के बैनर तले निर्मित किया गया है. एक कलाकार के रूप में अंकित तिवारी हमेशा अपने फैंस को बेस्ट संगीत देने की कोशिश करते हैं. 

Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025: दिल्ली के Tughlakabad की जनता से NDTV रिपोर्टर से क्या बताया? | NDTV India