सलमान की फैन हैं वरुण धवन की भतीजी अंजिनी, सिकंदर में काम करना मानती हैं खुशकिस्मती, बोलीं- सेट पर तनाव होता था लेकिन...

अंजिनी धवन सलमान खान की फिल्म सिकंदर में दिखाई देने वाली हैं. अंजिनी ने हाल ही में बिन्नी एंड फैमिली से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सिकंदर में सलमान के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी अंजिनी
नई दिल्ली:

अंजिनी धवन सलमान खान की फिल्म सिकंदर में दिखाई देने वाली हैं. अंजिनी ने हाल ही में बिन्नी एंड फैमिली से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. ऐसे में अब बड़े स्क्रीन पर वो भी सलमान खान के साथ दिखना अंजिनी के लिए किसी ड्रीम कम ट्रू से कम नहीं है. अंजिनी ने बताया कि उनके लिए 'सिकंदर' की दुनिया में कदम रखना सिर्फ बड़े पर्दे पर डेब्यू करना नहीं था, बल्कि एक ऐसा सपना था, जिसे लेकर उन्होंने कभी सोचा नहीं था कि ये इतनी जल्दी सच हो जाएगा. इस अनुभव के बारे में बात करते हुए अंजिनी ने कहा, "यह सच में एक 'पिन्च-मी' मोमेंट था! मैं इतनी बड़ी फैन रही हूं, और फिर उनके साथ काम करना इतना खास था. और वह 'वह' कौन थे? सलमान खान".

अंजिनी ने बताया कि जहां 'सिकंदर' के सेट पर एक्शन और तनाव था, वहीं एक चीज ने सभी को एक साथ जोड़ कर रखा था और वह चीज थी खाना. अंजिनी ने बताया कि शूट के दौरान उनकी सबसे प्यारी यादें वह थीं जब पूरी कास्ट और क्रू सलमान खान के व्यक्तिगत शेफ द्वारा बनाए गए स्वादिष्ट खाने पर एक साथ समय बिताते थे. अंजिनी ने बताया कि, "खास यादें वो थीं जब हम सब सलमान सर के शेफ के बनाए खाने पर एक साथ वक्त बिताते थे". 

'सिकंदर' एक महीने बाद यानी कि ईद के मौके पर रिलीज होने वाली है. ऐसे में अंजिनी की एक्साइटमेंट से यह तो साफ है कि उनके लिए यह फिल्म सिर्फ एक भूमिका नहीं है, बल्कि यह उन पलों, अनुभवों और उस अविश्वसनीय खुशी से जुड़ी है, जो उन्हें एक ऐसे सुपरस्टार के साथ काम करने का मौका मिला जिसे वह सालों से पसंद करती आई हैं.

Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bill: Jammu and Kashmir Vidhansabha में भारी बवाल, आपस में भिड़े विधायक
Topics mentioned in this article