बड़ी और स्टाइलिश हो गई हैं 'कुछ कुछ होता है' में शाहरुख की बेटी अंजलि, फोटो देख फैन्स भी नहीं कर पाए यकीन, बोले- काजोल से भी प्यारी

कुछ कुछ होता है फिल्म को आए 25 साल हो गए हैं और इन सालों में फिल्म में शाहरुख खान और रानी मुखर्जी की बेटी बनीं सना सईद का लुक पूरा बदल गया है. सना को देखने के बाद लोग उन्हें रानी और काजोल से भी खूबसूरत बता रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
कुछ कुछ होता है की अंजलि अब दिखती हैं ग्लैमरस
नई दिल्ली:

साल 1998 में आई करण जौहर की फिल्म 'कुछ कुछ होता है' तो सभी को याद होगी. उस जमाने में इस फिल्म ने सफलता के झंडे गाड़ दिए थे. इस फिल्म में शाहरुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी के बीच लव ट्रायंगल स्टोरी थी. लोगों ने इन तीनों स्टार्स के काम को इस फिल्म में बेहद पसंद किया था. इस फिल्म में सबसे ज्यादा लोकप्रियता रानी मुखर्जी की बेटी का किरदार निभाने वाली सना सईद ने हासिल की थी. सना सईद ने इस फ़िल्म में छोटी अंजलि का किरदार निभाकर दर्शकों का दिल जीत लिया था. सना सईद अब बड़ी हो चुकी हैं. वो छोटी सी अंजलि अब बेहद ग्लैमरस और सिजलिंग दिखती हैं. 
 

कुछ कुछ होता है कि छोटी सी अंजलि अब काफी बड़ी हो चुकी है. इतने सालों के बाद सना का लुक बहुत बदल चुका है और अब वे मासूम सी बच्ची नहीं रह गईं, बल्कि बेहद खूबसूरत हो गई हैं. सना सईद  'कुछ कुछ होता है' फिल्म के बाद साल 2000 में रिलीज हुई फिल्म "बादल" और "हर दिल जो प्यार करेगा" में नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा वह "झलक दिखला जा 9" डांस रियलिटी शो में भी नजर आ चुकी हैं. सना सईद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी एक्टिव रहती हैं. वे लगभग हर रोज अपनी ग्लैमरस फोटोज शेयर करती रहती हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर सना सईद के 7 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.

Advertisement

Advertisement


मॉडलिंग का है शौक 
सना सईद को मॉडलिंग का भी बेहद शौक है. वह कई बड़े ब्रांड के लिए सेंसेशनल फोटोशूट करवा चुकी हैं. इसके अलावा सना सईद अपनी फिटनेस को लेकर भी काफी सजग रहती हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वे अक्सर वर्कआउट करते हुए अपनी तस्वीर शेयर करती हैं. सना सईद को किताबें पढ़ने का भी बेहद शौक है. रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' के दौरान सना के फैंस ने उनके डांसिंग टैलेंट को काफी सराहा था.

Advertisement

Advertisement

काफी समय तक फिल्म इंडस्ट्री से दूर रहने के बाद सना सईद ने साल 2012 में करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से बॉलीवुड में फिर से कदम रखा था. इस फिल्म में वे अपने ग्लैरस लुक्स के जरिए फैंस का दिल जीतने में कामयाब हुई थी. सना सईद अब बॉलीवुड में फिर से सक्रिय हो चुकी हैं. 

Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: Kuwait में भारतीय श्रमिकों से कुछ यूं मिले PM मोदी, जानें क्या-क्या बातें हुई