संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म एनिमल बड़े पर्दे पर धमाल मचा रही है और इस फिल्म का हर एक किरदार दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. जहां लोग रणबीर कपूर और बॉबी देओल को बेशुमार प्यार दे रहे हैं, तो इस फिल्म में भाभी-2 यानी कि रणबीर कपूर की गर्लफ्रेंड का किरदार निभाने वाली तृप्ति डिमरी को भी फैंस का खूब प्यार मिल रहा है. उनके बेबाक और इंटीमेट सीन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं रणबीर कपूर के साथ इस तरह के इंटीमेट सीन देने के लिए कभी सारा अली खान ने ऑडिशन दिया था, लेकिन फिर क्यों उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया आइए हम आपको बताते हैं.
सारा ने दिया था जोया के रोल का ऑडिशन
रिपोर्ट्स के अनुसार, बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान ने एनिमल फिल्म में जोया की भूमिका के लिए ऑडिशन दिया था, वहीं, परिणीति चोपड़ा को रश्मिका मंदाना की जगह सिलेक्ट किया गया था. बताया जा रहा है कि सारा अली खान ने इस रोल के लिए काफी इंटरेस्ट दिखाया था, लेकिन संदीप रेड्डी वांगा को उनकी भूमिका पर संदेह था कि क्या वो इतने इंटीमेट सीन कर पाएंगी या नहीं, इसलिए उनकी जगह तृप्ति डिमरी को इस रोल के लिए सिलेक्ट किया गया. हालांकि, सारा ने अभी तक इन खबरों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी कि उन्होंने इस रोल के लिए ऑडिशन दिया था या नहीं. गौरतलब है कि सारा अली खान के पिता सैफ अली खान ने करीना कपूर से शादी की है, जिनके कजिन रणबीर कपूर हैं.
सीरियस रोल करती नजर आएंगी सारा अली खान
वर्कफ्रंट की बात करें तो सारा अली खान कुछ समय पहले विक्की कौशल के साथ फिल्म जरा हटके जरा बचके में नजर आई थीं, जिस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन किया था. अब जल्दी वो अनुराग बसु के डायरेक्शन में बनी फिल्म मेट्रो इन दिनों में आदित्य रॉय कपूर, कोंकणा सेन, पंकज त्रिपाठी, फातिमा सना शेख, अनुपम खेर जैसे एक्टर्स के साथ नजर आएंगी. इसके अलावा वो थ्रिलर ड्रामा ए वतन मेरे वतन में भी शामिल है, जो 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन पर बनाई गई एक काल्पनिक कहानी है.