एनिमल के आगे कहीं भी नहीं विक्की कौशल की सैम बहादुर, रणबीर कपूर की फिल्म ने एडवांस बुकिंग में ही कर ली इतनी कमाई

Animal vs Sam Bahadur Advance Booking: रणबीर कपूर की एनिमल और विक्की कौशल की सैम बहादुर की एडवांस बुकिंग शुरु हो गई है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Animal vs Sam Bahadur: एडवांस बुकिंग में सैम बहादुर से आगे निकली एनिमल
नई दिल्ली:

Animal vs Sam Bahadur Advance Booking: रणबीर कपूर, अनिल कपूर, बॉबी देओल और रश्मिका मंदाना स्टारर एनिमल और विक्की कौशल की फिल्म सैम बहादुर 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने को तैयार है, जिसका क्रेज सोशल मीडिया पर भी देखने को मिल रहा है. वहीं जैसे जैसे दिन नजदीक आ रही है यह जानने के लिए फैंस बेताब है कि एनिमल या सैम बहादुर में से कौन बॉक्स ऑफिस पर बाजी मारेगा. इसी बीच दोनों फिल्मों की एडवांस बुकिंग शुरु हो गई है, जिसके चलते खबरें हैं कि एनिमल, सैम बहादुर से बहुत दूर निकल चुकी है. 

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सकनिल्क के आंकड़ों के अनुसार, एनिमल पहले ही पूरे भारत में 111,000 से ज्यादा टिकट बेच चुका है, जिसमें हिंदी में 90,526 टिकट, तेलुगु में 20,591 और तमिल में 200 टिकट शामिल हैं. इसके चलते फिल्म ने पहले ही 3.4 करोड़ रुपये की शानदार कमाई एडवांस बुकिंग में ही हासिल कर ली है. इसके बाद उम्मीद है कि यह फिल्म रणबीर कपूर के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग होने वाली है. जबकि तीन घंटे की फिल्म एनिमल को 'ए' रेटिंग मिली है, जिसके बावजूद ट्रेलर को भी खूब प्यार मिल रहा है. 

सैम बहादुर की बात करें तो रिलीज से पहले विक्की कौशल की फिल्म ने 12,876  टिकट की बिक्री की है, जिसके बाद एडवांस बुकिंग में कलेक्शन 44.71 लाख रुपये हुआ है. जबकि यह एनिमल के मुकाबले बेहद कम है.

कहा जा रहा है कि एनिमल के पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन टाइगर 3 से ज्यादा हो सकता है. वहीं नंबर की बात करें तो 50 करोड़ की कमाई फिल्म हासिल कर सकती है. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
BREAKING NEWS: Gadchiroli में Devendra Fadnavis का कदम, Shivsena के मुखपत्र ने की सराहना | Maharashtra News