Animal Uncut Teaser: विक्की कौशल की सैम बहादुर से 1 दिसंबर को टक्कर लेने रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल को टक्कर देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. इसी बीच संदीप रेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित और रणबीर कपूर, अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना और बॉबी देओल स्टारर एनिमल को 17 नवंबर को दुबई में स्थित दुनिया की सबसे ऊंची गगनचुंबी इमारत बुर्ज खलीफा पर फिल्म का 60 सेकंड का एक टीजर दिखाया गया.
बुर्ज खलीफा पर अपकमिंग फिल्म एनिमल का अनकट टीजर देखने को मिला. इस दौरान फिल्म के स्टार्स बॉबी देओल और रणबीर कपूर नजर आए. वहीं दर्शकों को यह पसंद आता हुआ नजर आ रहा है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
गौरतलब है कि एनिमल में रणबीर कपूर एक एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं. वहीं उनका रफ एंड टफ लुक काफी चर्चा में नजर आ रहा है. वहीं ब्रह्मास्त्र और तू झूठी मैं मक्कार के बाद एनिमल से रणबीर कपूर के फैंस की काफी उम्मीद है.