Animal Trailer: रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर और बॉबी देओल स्टारर एनिमल फिल्म का टीजर पहले ही आ चुका है. जबकि 1 दिसंबर को रिलीज होने से पहले संदीप रेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित मचअवेटेड फिल्म का ट्रेलर भी कुछ देर पहले रिलीज हो चुका है, जिसे फैंस का खूब प्यार मिल रहा है. वहीं इसे देखने के बाद फैंस इसे रणबीर कपूर की एक और ब्लॉकबस्टर फिल्म कहते हए दिख रहे हैं. हालांकि फिल्म सफल होती है या फ्लॉप यह तो बॉक्स ऑफिस कलेक्शन देखने के बाद पता चलेगा. लेकिन एनिमल का ट्रेलर फैंस को खूब पसंद आ रहा है.
रणबीर कपूर की एनिमल का ट्रेलर (Animal Trailer)
टी-सीरीज के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल और फिल्म के लीड कलाकारों द्वारा एनिमल का टेलर रिलीज किया गया है, जिसके कैप्शन में लिखा, द एनिमल, जो आपने पहले कभी नहीं देखा होगा. फिल्म एनिमल का ऑफिशियल ट्रेलर तैयार है, जिसमें रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर, बॉबी देओल, तृप्ति डिमरी और शक्ति कपूर नजर आने वाले हैं.
रणबीर कपूर की एनिमल का बजट (Animal Budget)
बता दें, कहा जा रहा है कि एनिमल का बजट 225 करोड़ बताया जा रहा है. जबकि 1 दिसंबर को इस रिलीज के साथ सैम बहादुर, जो कि मेघना गुलजार द्वारा निर्देशित विक्की कौशल की फिल्म है. वहीं इन दोनों फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर किसकी जीत होती है. जबकि टाइगर 3 का क्या एनिमल रिकॉर्ड तोड़ पाएगी. ये देखना दिलचस्प होगा.