लगता है 2023 बॉलीवुड के लिए खुशियों की सौगात लेकर आया है. अभी तक साल के नौ महीने गुजरने को हैं और बॉलीवुड ने बॉक्स ऑफिस से लगभग 2700 करोड़ रुपये कमाकर अपनी झोली में डाल लिए हैं. आने वाले तीन महीने में भी कमाल के रहने की उम्मीद जताई जा रही है. जहां गदर 2 के बाद जवान ने भी बॉक्स ऑफिस पर जमकर पैसे बटोरे हैं. वहीं इस दौड़ में रणबीर कपूर की एनिमल भी शामिल होती नजर आ रही है. फिल्म के तेलुगू स्टेट्स में सभी भाषाओं के राइट्स को मोटी कीमत देकर खरीद लिए गए हैं. अब इसी बात से इशारा मिलने लगा है कि रणबीर कपूर की एक्शन फिल्म जरूर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली है और 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा आसानी से छू सकती है.
फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट मनोबाला विजयबालन ने एनिमल को लेकर जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट किया है, 'दिल राजू ने संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म एनिमल के थिएट्रिकल राइट आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के लिए 15 करोड़ रुपये में खरीद लिए हैं. कहा जा रहा है कि दिल राजू ने एनिमल के कुछ सीन देखे थे. वह संदीर वांगा रेड्डी के डायरेक्शन और रणबीर कपूर की एक्टिंग से इतने इम्प्रेस हुए कि उन्होंने यह फैसला लिया. राजू ने सभी भाषाओं के तेलुगू राज्यों के राइट्स खरीदे हैं.' वैसे भी एनिमल की जो पहली झलक देखने को मिली थी, उसने ही फैन्स के बीच जबरदस्त क्रेज पैदा कर दिया था.
रणबीर कपूर की एनिमल मूवी की बात करें तो इसे संदीप वांगा रेड्डी ने डायरेक्ट किया है जिन्होंने कबीर सिंह और अर्जुन रेड्डी बनाई थी. फिल्म में रणबीर के साथ अनिल कपूर, बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना और तृप्ति डिमरी नजर आएंगे. फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज होगी. फिल्म का बजट लगभग 100 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. एनिमल एक्शन मूवी है जिससे फैन्स को जबरदस्त उम्मीदे हैं.