रामायण की 'सीता' ने ठुकराई थी अर्जुन रेड्डी, एनिमल के डायरेक्टर ने सरेआम बताई वजह

फिल्म की हिरोइन थीं शालिनी पांडे, जिन्होंने प्रीती शेट्टी का रोल किया था. पर आपको ये जानकर आश्चर्य होगा कि शालिनी पांडे इस रोल के लिए मेकर्स की पहली पसंद नहीं थीं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अर्जुन रेड्डी के लिए ये एक्ट्रेस थी डायरेक्टर की पहली पसंद
नई दिल्ली:

विजय देवरकोंडा की मूवी अर्जुन रेड्डी ने जमकर कामयाबी बटोरी. इसी कामयाबी के चलते इस फिल्म में को हिंदी में भी बनाया गया. बॉलीवुड में ये फिल्म कबीर सिंह के नाम से बनी. साल 2019 में रिलीज हुई इस फिल्म में शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी नजर आए थे. उसी तरह फिल्म के साउथ  इंडियन वर्जन में विजय देवरकोंडा फिल्म के लीड रोल अर्जुन रेड्डी देशमुख के रोल में दिख थे. फिल्म की हिरोइन थीं शालिनी पांडे, जिन्होंने प्रीती शेट्टी का रोल किया था. पर आपको ये जानकर आश्चर्य होगा कि शालिनी पांडे इस रोल के लिए मेकर्स की पहली पसंद नहीं थीं.

ये हीरोइन थी पहली पसंद

अर्जुन रेड्डी के लिए डायरेक्टर संदीप वांगा शालिनी पांडे को नहीं किसी और एक्ट्रेस को लेना चाहते थे. उन्होंने खुद थंदेल के प्री रिलीज इवेंट में ये बात शेयर की. उन्होंने मंच से कहा कि जब वो अर्जुन रेड्डी बना रहे थे. तब उनकी पसंद थीं सांई पल्लवी. उन्हें एक कास्टिंग एजेंट का नंबर भी मिला.

Advertisement

उन्होंने उनसे कहा कि वो चाहते हैं कि उनकी फिल्म सांई पल्लवी करे. इस मौके पर डायरेक्टर संदीप वांगा ने ये भी बताया कि प्रेमम मूवी देखने के बाद से ही वो सांई पल्लवी की एक्टिंग के फैन हो गए थे. इसलिए उन्हें ही कास्ट करना चाहते थे. लेकिन फिल्म की स्टोरी सुनने के बाद कास्टिंग कॉर्डिनेटर ने खुद ही सांई पल्लवी को कास्ट करने के लिए मना कर दिया.

Advertisement

ये बताई वजह

संदीप वांगा ने इस मौके पर बताया कि कास्टिंग कॉर्डिनेटर ने उनसे फिल्म की स्टोरी सुनी. फिर कहा कि सर बाकी सब भूल जाइए सांई पल्लवी तो स्लीवलेस पहनने को भी तैयार नहीं होगी. इसलिए उस वक्त उनकी कास्टिंग नहीं हो सकी. इस कार्यक्रम में सांई पल्लवी खुद भी मौजूद थीं. जो संदीप वांगा की  ये बात सुनकर मुस्कुरा रही थीं. संदीप वांगा ने कहा कि खुशी होती है कि सांई पल्लवी किसी शर्त पर नहीं बदलतीं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Elections: दिल्ली के लिए लोकलुभावन वादों में कौन मारेगा बाजी?
Topics mentioned in this article