Animal Box Office Collection Day 7: टाइगर 3 के बाद गदर 2 का ऑल टाइम कलेक्शन तोड़ने निकली रणबीर कपूर की एनिमल, 7वें दिन की इतनी कमाई 

Animal Box Office Collection Day 7: सलमान खान की टाइगर 3 के बाद सनी देओल की गदर 2 का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए रणबीर कपूर की एनिमल तैयार है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Animal Box Office Collection Day 7 एनिमल का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 7
नई दिल्ली:

Animal Box Office Collection Day 7: सलमान खान, कटरीना कैफ और इमरान हाशमी की टाइगर 3 को टक्कर देने 1 दिसंबर को  रणबीर कपूर, बॉबी देओल, अनिल कपूर और रश्मिका मंदाना की एनिमल और विक्की कौशल की सैम बहादुर रिलीज हुई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है. वहीं एनिमल तो टाइगर 3 का ऑल टाइम कलेक्शन तो पीछे छोड़ ही चुकी है. वहीं अब सनी देओल की गदर 2 के ऑल टाइम कलेक्शन को भी दूसरे वीकेंड में पीछे छोड़ सकती है. इसका अंदाजा 7वें दिन कलेक्शन को देखकर लगाया जा सकता है.  

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, सातवें दिन यानी गुरुवार को 25.50 करोड़ की कमाई फिल्म ने की है, जो कि और दिनों के मुकाबले कम है. इसके बाद भारत में एनिमल का कलेक्शन 338.85 करोड़ हो गया है. जबकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन कि बात करें तो यह आंकड़ा 525 करोड़ पार हो गया है. वहीं फिल्म का बजट देखें तो यह 100 करोड़ के बजट में बनी मूवी है. 

गदर 2 की बात करें तो भारत में 525.7 करोड़ की कमाई सनी देओल की फिल्म ने की थी. वहीं दुनियाभर में य आकड़ा 691 करोड़ तक पहुंचा था और जिस तरह से हर दिन एनिमल कलेक्शन बढ़ रहा है. उस हिसाब से एनिमल गदर 2 का भी रिकॉर्ड तोड़ देगी. छह दिनों में कलेक्शन की बात करें तो पहले दिन 63.8 करोड़, दूसरे दिन 66.27, तीसरे दिन 71.46 करोड़, चौथे दिन 43.96 करोड़, पांचवे दिन 37.47 करोड़ और 30.39 की कमाई फिल्म ने की थी. 

Featured Video Of The Day
Canada में Hindu Mandir पर Attack को लेकर S Jaishankar की कड़ी प्रतिक्रिया, Khalistani पर क्या बोले?