Animal Box Office Collection Day 4: बॉलीवुड के इतिहास में एनिमल का चौथा सबसे बड़ा सोमवार का रिकॉर्ड, कमाए इतने करोड़ 

Animal Box Office Collection Day 4: रणबीर कपूर और बॉबी देओल की एनिमल फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कोहराम मचा दिया है. फिल्म की हर दिन ताबड़तोड़ कमाई जारी है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Animal Box Office Collection Day 4: मंडे को रणबीर की फिल्म ने बनाया नया रिकॉर्ड
नई दिल्ली:

Animal Box Office Collection Day 4: रणबीर कपूर और बॉबी देओल की एनिमल फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कोहराम मचा दिया है. फिल्म की हर दिन ताबड़तोड़ कमाई जारी है. पहले ही दिन फिल्म ने दुनियाभर में 100 करोड़ कमा कर इतिहास रच दिया था. फिल्म को रिलीज हुए चार दिन हो चले हैं और हर दिन यह एक नया रिकॉर्ड बना रही है. फिल्म ने अब तक वर्ल्डवाइड 420 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है. ऐसे में फिल्म ने चौथे दिन यानी सोमवार को एक और नया रिकॉर्ड बना दिया. 

एनिमल का चौथे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 

शुरुआती रुझानों के अनुसार, एनिमल ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर चौथे दिन 35-37 करोड़ का मेगा कलेक्शन किया है. इसके साथ ही रणबीर कपूर की फिल्म ने बॉलीवुड के इतिहास में चौथा या तीसरा सबसे बड़ा सोमवार भी अपने नाम कर लिया है. बता दें कि सलमान खान की टाइगर ज़िंदा है 36.54 करोड़ के कलेक्शन के साथ तीसरे स्थान पर है, और अगर एनिमल के आंकड़े 35-37 करोड़ के बीच रहते हैं तो यह एक था टाइगर सीक्वल की जगह ले लेगी. अगर फिल्म 35 करोड़ भी कमाती है तो यह हाउसफुल 4 (34.56 करोड़) को पीछे छोड़कर बॉलीवुड के लिए चौथा सबसे बड़ा सोमवार का रिकॉर्ड बना लेगी. टाइगर 3 (59.25 करोड़) और गदर 2 (38.70 करोड़) पहले दो स्थानों पर हैं.

सोमवार के शुरुआती रुझानों को ध्यान में रखते हुए एनिमल ने 4 दिनों (सभी भाषाओं) के बाद भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 236.76-238.76 का कलेक्शन कर लिया है. अगले 3 दिनों में फिल्म 300 करोड़ के बड़े आंकड़े को छू सकती है. एनिमल का तीसरे दिन का कलेक्शन भारत में 72.50 करोड़ रहा था. 

Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025: बुलेट पर Rahul-Priyanka...माइलेज मिलेगा? | Tejashwi Yadav | Khabron Ki Khabar