Animal Box Office Collection Day 19: डंकी और सालार की रिलीज से पहले एनिमल का पूरा जोर, 19वें दिन कमा लिए इतने करोड़

Animal Box Office Collection Day 19: डंकी और सालार की रिलीज से पहले एनिमल का जोर देखने को मिल रहा है, जिसके चलते 19 दिनों में रिकॉर्ड ब्रेकिंग कमाई फिल्म ने हासिल की है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Animal Box Office Collection Day 19 एनिमल का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 19
नई दिल्ली:

Animal Box Office Collection Day 19: एनिमल का कलेक्शन (Animal Collection) लगातार बढ़ता हुआ नजर आ रहा है. जहां बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में गदर 2 और टाइगर 3 को काफी पीछे फिल्म छोड़ चुकी है तो वहीं अब सालार और डंकी की रिलीज के बाद अपना परचम कायम रख पाएगी या नहीं यह देखना दिलचस्प होगा क्योंकि हर तरफ केवल इन दो फिल्मों का शोर पूरे सालभर रहा है. वहीं वीकडेज में गिरता एनिमल का कलेक्शन यह सोचने पर मजबूर कर रहा है कि रणबीर कपूर की फिल्म डंकी और सालार के होते हुए कलेक्शन कर पाएगी या नहीं. इसी बीच आपको बताते हैं एनिमल का 19वें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Animal Ka Box Office Collection Day 19).

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, एनिमल ने 19वें दिन यानी मंगलवार को 5 करोड़ की कमाई हासिल की है. इसके बाद भारत में एनिमल का कलेक्शन 522.94 करोड़ हो गया है. वहीं वर्ल्डवाइड 843 करोड़ पार हो गया है. जबकि इंडिया ग्रॉस 617.55 करोड़ है. फिल्म का बजट देखें तो यह केवल 100 करोड़ बताया गया है. 

एनिमल के 18 दिनों की कमाई की बात करें तो पहले दिन 63.8 करोड़, दूसरे दिन 66.27, तीसरे दिन 71.46 करोड़, चौथे दिन 43.96 करोड़, पांचवे दिन 37.47 करोड़, छठे दिन 30.39 और सातवें दिन 24.23 करोड़ की कमाई की थी, जिसके चलते पहले हफ्ते का कलेक्शन 337.58 करोड़ हुआ. वहीं आठवें दिन कमाई 22.95 करोड़, नौंवे दिन 34.74 करोड़, दसवें दिन 36 करोड़, 11वें दिन 13.85 करोड़, 12वें दिन 12.72 करोड़, 13वें दिन 10.25 करोड़ और 14वें दिन 8.75 करोड़ की कमाई एनिमल ने की. इसके बाद दूसरे हफ्ते का कलेक्शन 139.26 करोड़ हो गया. वहीं 15वें दिन 8.3 करोड़, 16वें दिन 12.8 करोड़, 17वें दिन 14.5 करोड़ और 18वें दिन 5.5 करोड़ तक कलेशन एनिमल ने हासिल किया है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Allu Arjun News: Telugu Superstar का सड़क से सदन तक विरोध