शाहरुख खान की जवान को पीछे छोड़ते हुए एनिमल डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर तेजी से ₹100 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार करने वाली हिंदी की दूसरी फिल्म बन गई है. Sacnilk.com की एक रिपोर्ट के मुताबिक एनिमल के हिंदी वर्जन ने पहले दो दिनों में भारत में ₹113.12 करोड़ की कमाई की. इस फिल्म ने शाहरुख की जवान को पछाड़ दिया जिसने उसी समय में हिंदी में ₹111.73 करोड़ की कमाई की थी.
टॉप 3 में हैं पठान, एनिमल और जवान
इस बीच शाहरुख खान की 2023 की दूसरी ब्लॉकबस्टर पठान उसी 2-दिन की टाइम लिमिट में कुल ₹123 करोड़ की कमाई के साथ अपनी पहली पोजीशन बनाए हुए है. हिंदी में शीर्ष फाइव सबसे तेज 100 करोड़ रुपये कमाने वाली फिल्मों में रणबीर कपूर की एनिमल (नंबर दो) और शाहरुख की जवान (नंबर तीन) के साथ सलमान खान की टाइगर 3 और यश की केजीएफ: चैप्टर 2 शामिल हैं.
दोनों फिल्मों को डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर ₹100 करोड़ का आंकड़ा पार करने में दो-दो दिन लगे. टाइगर 3 जो दिवाली 2023 पर रिलीज हुई थी. दो दिनों में ₹101 करोड़ की कमाई के साथ लिस्ट में चौथे नंबर पर है. जबकि कन्नड़ एक्टर यश की केजीएफ सीक्वल का हिंदी वर्जन जो 2022 में रिलीज हुई थी दो दिनों में ₹100.74 करोड़ की कमाई के साथ पांचवें नंबर पर है.
गदर 2, बाहुबली 2 टॉप 10 में
एक्टर सनी देओल की गदर (2001) की ब्लॉकबस्टर सीक्वल, गदर 2 अगस्त 2023 में रिलीज हुई. फिल्म को भारत में ₹100 करोड़ की कमाई पार करने में तीन दिन लगे. इसने थियेटर्स में तीसरे दिन के बाद ₹135.18 करोड़ की कमाई की. लिस्ट में सातवें नंबर पर गदर 2 के बाद 2017 की फिल्म बाहुबली 2: द कन्क्लूजन का हिंदी वर्जन है. इसे ₹100 करोड़ के नेट क्लब में एंट्री करने में तीन दिन लगे. एसएस राजामौली के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने तीन दिनों में ₹128 करोड़ का कलेक्शन किया.
आठवें नंबर पर रणबीर कपूर-स्टारर संजू (2018) है. इसने तीन दिनों में भारत में ₹120.06 करोड़ की कमाई की. सलमान की टाइगर जिंदा है तीन दिनों में ₹114.93 करोड़ की कमाई के साथ नौवें नंबर पर है जबकि प्रभास की आदिपुरुष (2023) ने तीन दिनों में ₹112.75 करोड़ की कमाई की और टॉप-10 में शामिल हो गई.