अनिल कपूर ने भाई संजय कपूर के बर्थडे पर लिखा प्यारभरा पोस्ट, शेयर कीं थ्रोबैक PHOTOS 

इन पुरानी तस्वीरों को शेयर करते हुए अनिल कपूर ने अपने भाई संजय कपूर को जन्मदिन की ढेरों बधाई दी है. संजय कपूर इस साल अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
अनिल कपूर ने भाई के बर्थडे पर लिखा पोस्ट
नई दिल्ली:

अनिल कपूर सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं. यहां वे आए दिन अपने पोस्ट साझा करते हैं, जिन्हें उनके फैन्स भी खूब पसंद करते हैं. अनिल कपूर अपने परिवार के सभी सदस्यों से बहुत प्यार करते हैं. इस बात का अंदाजा आप उनके सोशल मीडिया अकाउंट को देख कर लगा सकते हैं, जहां वे आए दिन अपनी फैमिली के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए देखे जाते हैं. इसी क्रम में छोटे भाई संजय कपूर के जन्मदिन पर उन्होंने कुछ थ्रोबैक फोटोज शेयर की हैं, जो तेजी से वायरल होने लगी हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अनिल कपूर ने अपने भाई संजय कपूर को जन्मदिन की ढेरों बधाई दी है. संजय कपूर इस साल अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं. 

अनिल कपूर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक के बाद एक कुल चार तस्वीरों को शेयर किया है. इन ब्लैक एंड व्हाइट और रंगीन तस्वीरों में दोनों के बीच जबरदस्त बॉन्डिंग देखी जा सकती है. जहां पहली फोटो में अनिल, बोनी और संजय कपूर साथ नजर आ रहे हैं. वहीं दूसरी फोटो करवाचौथ की लग रही है, जिसमें अनिल और संजय मस्ती के मूड में दिखाई दे रहे हैं. तीसरी फोटो मिस्टर इंडिया फिल्म के शूटिंग के दौरान की है. फोटो में संजय कपूर भी फिल्म के सेट पर मौजूद हैं. जबकि चौथी फोटो में अनिल, अमिताभ, संजय के साथ पूजा भट्ट और जूही चावला भी नजर आ रही हैं.

Advertisement

पुरानी तस्वीरों को शेयर करते हुए अनिल कपूर ने भाई संजय के लिए एक बहुत ही प्यारा कैप्शन भी लिखा है. वे लिखते हैं, "संजय मैं आपकी स्पिरिट, ह्यूमर, कभी हार न मानने वाले attitude, और जिस तरह से आप हमारी, मां और अपने फैमिली की देखभाल करते हैं, उसे एडमायर करता हूं. मुझे सच में विश्वास है कि 60 आपके लिए और भी शानदार दशकों की शुरुआत है, न सिर्फ एक पारिवारिक शख्स के तौर पर बल्कि एक कलाकार के रूप में भी. 60वां जन्मदिन मुबारक हो संजय! लव यू". बता दें, अनिल कपूर के इस पोस्ट को अब तक हजारों की संख्या में लाइक्स आ गए हैं. पोस्ट पर फैन्स और सेलेब्स भी कमेंट कर एक्टर को बर्थडे विश कर रहे हैं.

Advertisement

ये भी देखें: वरुण धवन पत्नी नताशा दलाल संग खूबसूरत ड्रेस में आए नजर

Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: 10 साल, 20 देशों से सम्मान, PM मोदी ने रचा नया इतिहास