'थार' में पापा अनिल कपूर के साथ नजर आएंगे हर्षवर्धन कपूर, रिवेंज थ्रिलर का फर्स्ट लुक रिलीज

नेटफ्लिक्स ने अपनी रिवेंज थ्रिलर फिल्म 'थार' की घोषणा कर दी है. इस फिल्म में बाप बेटे की जोड़ी नजर आएगी. जी हां, फिल्म में अनिल कपूर बेटे हर्षवर्धन कपूर के साथ नजर आएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
अनिल कपूर और हर्षवर्धन कपूर 'थार' में आएंगे नजर
नई दिल्ली:

नेटफ्लिक्स ने अपनी रिवेंज थ्रिलर फिल्म 'थार' की घोषणा कर दी है. इस फिल्म में बाप बेटे की जोड़ी नजर आएगी. पश्चिमी नोयर शैलियों से प्रेरित 'थार (Thar)' अस्सी के दशक की कहानी है. यह कहानी सिद्धार्थ यानी हर्षवर्धन कपूर (Harsh Varrdhan Kapoor) की है. पुष्कर में नौकरी के लिए शिफ्ट होने के बाद, सिद्धार्थ अपने अतीत का बदला लेने के लिए सफर पर निकल पड़ता है. रिवेंज नोयर थ्रिलर में अनिल कपूर (Anil Kapoor), हर्षवर्धन कपूर, फातिमा सना शेख और सतीश कौशिक जैसे कलाकार हैं और राज सिंह चौधरी के निर्देशन में पहली फिल्म है, जिन्होंने फिल्म लिखी भी है.

केएफसी नेटवर्क और नेटफ्लिक्स ने मिलकर 'थार (Thar)' को बनाया है. फिल्म के निर्माता और एक्टर अनिल कपूर कहते हैं, 'हमने थार के साथ जो हासिल किया है, उस पर मुझे बहुत गर्व है और कई कारणों से फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित हूं. यह राजस्थान में स्थापित एक नोयर थ्रिलर है जो क्लासिक वेस्टर्न शैली की है, जो भारतीय सिनेमा और दर्शकों के लिए पहली बार पेश की गई है. स्क्रीन पर हम हर्षवर्धन कपूर और फातिमा सना शेख की ताजा जोड़ी देखते हैं और ऑफ-स्क्रीन हम निर्देशक राज सिंह चौधरी को महत्वाकांक्षी, जोखिम लेने वाले नवोदित कलाकारों की एक टीम के साथ जादू करते हुए देखते हैं. अभिनेता और निर्माता के रूप में, मैंने हमेशा नई सामग्री के साथ आगे बढ़ाने और यथास्थिति को तोड़ने की कोशिश की है.'

Advertisement

नेटफ्लिक्स इंडिया की निदेशक, फिल्म्स और लाइसेंसिंग प्रतीक्षा राव ने कहा, 'नेटफ्लिक्स में, हम अपने सबस्क्राइबर्स की तरह ही फिल्मों के बहुत बड़े फैन हैं. हम अनूठी कहानी के लिए राज की दृष्टि की ओर आकर्षित हुए थे, और एकेएफसी के साथ सहयोग करने के लिए उत्साहित थे.'
 

Advertisement

'मेरे परिवार ने 'गहराइयां' में मेरे परफॉर्मेंस की तारीफ की': NDTV से दीपिका पादुकोण

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections 2025: जामा मस्जिद इलाके में किसका 'हल्ला'? | Baba Ka Dhaba | NDTV India