मिस्टर इंडिया एक ऐसी फिल्म है जिसने 80 और 90 के दशक के बच्चों को एक अलग ही फैंटेसी फिल्म दिखाई. एक ऐसा होरी जिसे अचानक गायब होने की सुपर पावर मिल जाती है. अपनी इस पावर की बदौलत वो फिल्म में मोगैंबो जैसे लीजेंड्री विलेन से पंगा लेता है और जीत जाता है. अनिल कपूर इस फिल्म में मिस्टर इंडिया के रोल में दिखे और किरदार में ऐसे फिट हुए कि बच्चों को साथ उनकी बॉन्डिंग, श्रीदेवी के साथ केमिस्ट्री और विलेन के साथ पंगा हर रंग में अनिल कपूर ऐसे सेट हुए जैसे कि ये किरदार मानों उन्हीं के लिए लिखा गया हो. आप सोच रहे होंगे कि फिल्म में वो थे तो किरदार भी तो उन्हीं के लिए हुआ.
मिस्टर इंडिया के लिए पहली पसंद नहीं थे अनिल कपूर
IMDB पर मौजूद ट्रीविया के मुताबिक मिस्टर इंडिया में अनिल कपूर का रोल पहले अमिताभ बच्चन को ऑफर हुआ था. हालांकि बिग बी ने इस रोल को करने से मना कर दिया क्योंकि उन दिनों वो राजनीति में थे और ज्यादा फिल्में नहीं कर रहे थे. अमिताभ ने तो खुद ठुकराई लेकिन अनुपम खेर के हाथ से निकल गई थी मिस्टर इंडिया.
शेखर कपूर चाहते थे कि फिल्म में अनुपम खेर मोगैंबो का रोल करें लेकिन बाद में उन्होंने अमरीश पुरी को इस किरदार के लिए फाइनल किया क्योंकि वो चाहते थे कि मोगैंबो थोड़ा ऐसा हो जिसे देखकर डर लगे. अमरीश जब मोगैंबो बने तो उन्होंने तो इस किरदार को सदाबहार ही बना दिया. ये किरदार बॉलीवुड के सबसे खतरनाक और क्लासिक विलेन में से एक है.