68 की उम्र में फुल एक्शन के लिए तैयार हैं 'चाचा' अनिल कपूर, फिर भी इंटरनेट यूजर्स ने बता डाला साउथ का मसाला

अनिल कपूर के बर्थडे के मौके पर उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म सूबेदार की पहली झलक दिखाई. फैन्स उनकी फिटनेस और स्टाइल देखकर हैरान हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Anil Kapoor की सूबेदार की पहली झलक
Social Media
नई दिल्ली:

प्राइम वीडियो ने आज (24 दिसंबर) अनिल कपूर के जन्मदिन पर उनके फैंस को खास तोहफा दिया है. ओपनिंग इमेज फिल्म्स और अनिल कपूर फिल्म एंड कम्युनिकेशन नेटवर्क (AKFCN) के साथ मिलकर उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म सूबेदार की पहली झलक पेश की है. फिल्म भारत के दिल कहे जाने वाले इलाकों पर आधारित है और सूबेदार अर्जुन मौर्य की कहानी दिखाती है जो अब आम जिंदगी की मुश्किलों से जूझ रहे हैं. इसमें अनिल कपूर का दमदार रोल है और राधिका मदान उनकी बेटी बनी हैं. सूबेदार का डायरेक्टर मशहूर डायरेक्टर सुरेश त्रिवेणी ने किया है. ओपनिंग इमेज फिल्म्स और अनिल कपूर फिल्म एंड कम्युनिकेशन नेटवर्क (AKFCN) के बैनर तले बनी यह एक्शन से भरपूर फिल्म हाल ही में उत्तर प्रदेश में अपनी जोरदार आउटडोर शूटिंग खत्म कर चुकी है. अब इसका आखिरी शेड्यूल जनवरी में शुरू होगा.

फर्स्ट लुक की शुरुआत दमदार विजुअल्स के साथ होती है जिसमें बैकग्राउंड में बजता सूबेदार का जोश भर देने वाला थीम ट्रैक है. ये शुरुआत से ही आपका ध्यान खींच लेता है और आखिर तक बांधे रखता है. अनिल कपूर की दमदार मौजूदगी थ्रिलिंग लगती है जहां वह एक सख्त और जोशीले किरदार को पूरे परफेक्शन के साथ निभाते हैं. वीडियो में बढ़ता हुआ तनाव उनकी हाई-एनर्जी और दमदार परफॉर्मेंस की झलक दिखाता है.

अनिल कपूर ने कहा,"सूबेदार मेरे लिए बेहद खास है! यह सिर्फ एक एक्शन फिल्म नहीं है बल्कि यह हिम्मत, सम्मान, परिवार और जिंदगी में आने वाली चुनौतियों से लड़ने की कहानी है. इस फिल्म के लिए सुरेश से बेहतर डायरेक्टर कोई नहीं हो सकता था और इस कहानी में जान फूंकने के लिए विक्रम और उनकी टीम के साथ काम करना भी उतना ही खास है. अपने जन्मदिन पर सूबेदार अर्जुन मौर्या की पहली झलक दिखाना मेरे लिए उन फैंस को तोहफा है जिन्होंने इन सालों में हमेशा मेरा साथ दिया!"

सूबेदार, ओपनिंग इमेज फिल्म्स और अनिल कपूर फिल्म एंड कम्युनिकेशन नेटवर्क (AKFCN) का प्रोडक्शन है. सुरेश त्रिवेणी के डायरेक्शन में बनी इस ओरिजिनल फिल्म को विक्रम मल्होत्रा, अनिल कपूर और सुरेश त्रिवेणी ने प्रोड्यूस किया है. इसकी दिलचस्प कहानी सुरेश त्रिवेणी और प्रज्वल चंद्रशेखर ने लिखी है.
 

Featured Video Of The Day
UP News: 100 करोड़ घोटाले में Mainpuri के CO, Rishikant Shukla का बड़ा बयान