क्या अनुष्का शर्मा की इस फिल्म के सेट पर मौजूद थे विराट कोहली, अनिल कपूर ने खोला 11 साल पुराना राज

अनिल कपूर ने विराट कोहली के टेस्ट रिटायरमेंट पर अपना रिएक्शन शेयर करते हुए एक किस्सा बताया. इसके जरिए विराट और अनुष्का का सीक्रेट खुल गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अनिल कपूर ने खोला विराट कोहली और अनुष्का का सीक्रेट
नई दिल्ली:

भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने 12 मई को पूरे देश को चौंका दिया जब उन्होंने इंस्टाग्राम पर टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की. कई मशहूर हस्तियों ने इस चौंकाने वाली खबर पर रिएक्शन देने और उनके फैन्स के तौर पर अपनी फीलिंग्स को शेयर करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया. अनिल कपूर ने भी क्रिकेटर के साथ अपनी पहली मुलाकात को याद किया और यह 11 साल पहले दिल धड़कने दो की शूटिंग के दौरान एक क्रूज पर हुई थी जब अनुष्का शर्मा फिल्म की शूटिंग कर रही थीं. 

अनिल कपूर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर विराट कोहली के रिटायरमेंट पोस्ट को फिर से शेयर किया. उन्होंने दिल धड़कने दो की शूटिंग के दौरान उनसे अपनी पहली मुलाकात को याद करते हुए एक लंबा नोट भी लिखा. उन्होंने लिखा, "हम ग्यारह साल पहले एक क्रूज पर मिले थे जब अनुष्का दिल धड़कने दो की शूटिंग कर रही थीं." उनके 'गर्मजोशी भरे, विनम्र और डाउन-टू-अर्थ' स्वभाव की तारीफ करते हुए मिस्टर इंडिया एक्टर ने माना कि उन्होंने उन पर एक अमिट छाप छोड़ी है. 

अनिल कपूर ने शेयर की ये स्टोरी

अनिल ने आगे बताया कि वह पहली मुलाकात के बाद से ही क्रिकेटर के फैन रहे हैं. उन्होंने कहा, "आपका अनुशासन, जुनून और मैदान पर अपनी अविश्वसनीय उपलब्धियों के जरिए आपने हमें जो खुशी और गर्व दिया है वो अलग ही है." अनिल कपूर ने यह भी बताया कि भले ही वह विराट कोहली से दोबारा नहीं मिले लेकिन वह हमेशा उनका उत्साह बढ़ाते आए हैं.

Advertisement

विराट को इतनी दूर तक पहुंचने के लिए बधाई देते हुए उन्होंने बताया कि उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, लेकिन लोगों के दिलों से कभी संन्यास नहीं ले सकते. हाल ही में विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की. उन्होंने स्टेडियम से अपनी एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह बल्ले के साथ पोज दे रहे हैं और 14 साल पहले अपने पहले टेस्ट क्रिकेट को याद किया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Operation Sindoor का असर, भारतीय डिफेंस स्टॉक्स में 11% तक की आई जबरदस्त तेजी | Defence Stocks