अनिल कपूर हुए भावुक, जहां पिता को कहा था अलविदा वहीं विसर्जित की मां की अस्थियां

अनिल कपूर की मां निर्मल कपूर का निधन 2 मई को हुआ था. वह 90 साल की थीं. उनके निधन के बाद कपूर परिवार शोक में था और अब ऋषिकेश में उन्होंने दिवंगत मां की अस्थियां विसर्जित कीं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अनिल कपूर ने विसर्जित की मां की अस्थियां
Social Media
नई दिल्ली:

जाने-माने एक्टर अनिल कपूर ने अपनी मां निर्मल कपूर की अस्थियां गंगा नदी में उसी जगह विसर्जित कीं जहां करीब दस साल पहले अपने पिता सुरिंदर कपूर की विसर्जित की थीं. उनके साथ बड़े भाई बोनी कपूर भी थे. अनिल कपूर ने इंस्टाग्राम पर ऋषिकेश में अनुष्ठान करते हुए एक तस्वीर शेयर की जिसमें वह जमीन पर बैठकर हाथ जोड़कर प्रार्थना करते दिख रहे थे. उनके साथ कई और लोग भी बैठे नजर आ रहे थे. तस्वीर में साध्वी भगवती सरस्वती भी नजर आ रही हैं जिन्होंने अनुष्ठान में हिस्सा लिया.

अभिनेता ने तस्वीर को साझा करते हुए लिखा, "दुख और सुकून... आज हमने मां की अस्थियां गंगा में विसर्जित कीं... उसी जगह जहां हमने करीब दस साल पहले पापा को अंतिम विदाई दी थी." उन्होंने आगे लिखा, "दुख के साथ एक शांति भी आई, जैसे मां और पापा आखिरकार फिर से साथ हो गए हैं… एक-दूसरे के पास, आखिरकार साथ घर आ गए हैं."

24 जून को फिल्म मेकर बोनी कपूर और अभिनेता अनिल कपूर परमार्थ निकेतन आश्रम पहुंचे थे. यहां उन्होंने स्वामी चिदानंद सरस्वती से मुलाकात की और अपनी मां निर्मल कपूर के साथ बिताए आखिरी पलों को साझा किया. बता दें कि निर्मल कपूर का दो मई को मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में 90 साल की उम्र में निधन हो गया. 

निर्मल कपूर के निधन की जानकारी देते हुए कपूर परिवार ने एक संयुक्त बयान जारी किया था, जिसमें लिखा था, "2 मई को निर्मल कपूर ने अपने परिवार के बीच अंतिम सांस ली. उन्होंने आनंदमय जीवन जिया. वह अपने चार बच्चों, बहुओं, दामाद, ग्यारह पोते-पोतियों, चार परपोते-पोतियों और अनमोल यादों को छोड़ गई हैं."

बयान में उनके उदार व्यक्तित्व का जिक्र करते हुए लिखा गया, "वह निर्मल थीं, जो भी उनसे मिला उनके उदार स्वभाव और प्यार में खो जाता था. वह हमेशा हमारे दिलों में रहेंगी. हमेशा याद रहेंगी."

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
High Alert in Bareilly: बरेली में शांतिपूर्ण रही जुमे की नमाज, 8 हजार से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात