अनिल कपूर दिखे इमोशनल तो बोनी कपूर ने मां निर्मल कपूर के निधन पर शेयर किया पोस्ट, लिखा- जीवन भर की अनमोल यादें छोड़...

निर्मल सुरेंदर कपूर ने शुक्रवार को कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में अंतिम सांसे लीं. वहीं बोनी कपूर ने मां के लिए एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अनिल कपूर दिखे इमोशनल तो बोनी कपूर ने मां निर्मल कपूर के निधन पर शेयर किया पोस्ट, लिखा- जीवन भर की अनमोल यादें छोड़...
बोनी कपूर ने इंस्टाग्राम पर मां के लिए शेयर किया पोस्ट
नई दिल्ली:

दिग्गज एक्टर -प्रोड्यूसर बोनी कपूर की मां निर्मल सुरेंदर कपूर का 2 मई को 90 साल की उम्र में निधन हो गए हैं. इसके चलते बोनी कपूर ने इंस्टाग्राम पर मां की एक तस्वीर शेयर करते हुए फैंस को निधन की जानकारी देते हुए लिखा, "2 मई, 2025 को अपने प्यारे परिवार के बीच शांतिपूर्वक निधन हो गया. उन्होंने एक पूर्ण और आनंदमय जीवन जिया, अपने पीछे चार समर्पित बच्चे, प्यारी बहुएं, एक देखभाल करने वाला दामाद, ग्यारह पोते-पोतियां, चार परपोते-परपोतियां और जीवन भर की अनमोल यादें छोड़ गए."

बता दें कि निर्मल सुरेंदर कपूर ने शुक्रवार को कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में अंतिम सांसे लीं.शुक्रवार को अनिल कपूर मां के पार्थिव शरीर को लेकर उनके घर पहुंचे. इस दौरान भाई संजय कपूर और बहन रीना कपूर के अलावा भतीजे अर्जुन कपूर भी साथ मौजूद थे. 

Advertisement

बता दें कि निर्मल कपूर का अंतिम संस्कार 3 मई यानी शनिवार को सुबह 11.30 बजे विले पार्ले श्मशान घाट, पवन हंस, एस.वी. रोड, मुम्बई में होगा. निर्मल कपूर की बात करें तो वह दिवंगत फिल्म निर्माता सुरिंदर कपूर की पत्नी और बोनी, अनिल, संजय और रीना कपूर मारवाह की मां थीं. वह कई अभिनेताओं और सार्वजनिक हस्तियों की दादी भी थीं, जिनमें अर्जुन कपूर, सोनम कपूर, रिया कपूर, हर्षवर्धन कपूर, जान्हवी कपूर, अंशुला कपूर, ख़ुशी कपूर और मोहित मारवाह शामिल हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Amarnath Yatra 2025: अमरनाथ यात्रा सुरक्षा के कड़े इंतजाम.. ताकि फिर 'Pahalgam' ना हो जाए