अनिल कपूर और श्रीदेवी की इस फिल्म के लिए चोर बाजार से खरीदे गए थे कपड़े, बॉक्स ऑफिस पर रच दिया था इतिहास, बजट से की 3 गुनी कमाई

अनिल कपूर और श्रीदेवी स्टारर फिल्म मिस्टर इंडिया (1987) आगामी 25 मई को अपने 38 साल पूरे करने जा रही है. यह एक ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म है, जिस बैंडिट क्वीन के डायरेक्टर शेखर कपूर ने बनाया था. इस फिल्म के प्रोड्यूसर अनिल कपूर के बड़े भाई बोनी कपूर हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अनिल कपूर और श्रीदेवी की इस फिल्म के लिए चोर बाजार से खरीदे गए थे कपड़े
नई दिल्ली:

अनिल कपूर और श्रीदेवी स्टारर फिल्म मिस्टर इंडिया (1987) आगामी 25 मई को अपने 38 साल पूरे करने जा रही है. यह एक ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म है, जिस बैंडिट क्वीन के डायरेक्टर शेखर कपूर ने बनाया था. इस फिल्म के प्रोड्यूसर अनिल कपूर के बड़े भाई बोनी कपूर हैं. मिस्टर इंडिया एक साइंस-फिक्शन एक्शन फिल्म है, जो  25 मई 1987 को रिलीज हुई थी. यह फिल्म 90 के दशक की जनरेशन के जहन में आज भी तरोताजा है. यह एक फुल एंटरटेनिंग फिल्म है, जिसमें ऐसी कहानी देखी गई थी, जो सिनेमा के इतिहास में पहले कभी नहीं बनी थी. अनिल कपूर का गायब होने वाला रोल और विलेन अमरीश पुरी का खौफनाक किरदार मिस्टर इंडिया की कामयाबी के दो सबसे अहम पहलू हैं. क्या आपको मालूम है मिस्टर इंडिया में अनिल कपूर जिस कॉस्ट्यूम में नजर आए थे उसे चोर बाजार से खरीदा गया था. चलिए जानते हैं फिल्म जुड़े कुछ अनकही और इंटरेस्टिंग बातें.

इन स्टार्स को ऑफर हुई थी फिल्म
फिल्म की कहानी साल 1980 में लिखी गई थी. फिल्म में पहले राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन को लेने का प्लान था, लेकिन राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन दोनों ने ही फिल्म को करने से मना कर दिया, क्योंकि दोनों को ही फिल्म में गायब होने का कॉन्सेप्ट समझ नहीं आया था. इसके बाद फिल्म में अनिल कपूर, अमरीश पुरी और श्रीदेवी को कास्ट किया गया और फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई. मिस्टर इंडिया एक ऐसी फिल्म है, जो ना सिर्फ बड़ों को बल्कि बच्चों को भी खूब पसंद आई थी और लोग इस फिल्म को आज भी देखना पसंद करते हैं.

फिल्म का बजट और कमाई?
फिल्म के डायरेक्टर शेखर कपूर ने एक पोस्ट में बताया था कि अनिल कपूर ने जो कपड़े थे, उन्हें चोर बाजार से खरीदा गया था. एक्टर को पूरी फिल्म में एक ही कॉस्ट्यूम में देखा गया था.फिल्म जितनी मजेदार है, उतनी ही इमोशनल भी है. फिल्म में विलेन अमरीश पुरी ने खौफनाक विलेन मोगैम्बो का किरदार प्ले किया था, जो आज भी लोगों को रूह कंपा देता है. मिस्टर इंडिया 3.8 करोड़ रुपये के बजट में तैयार हुई थी और फिल्म ने 10 करोड़ रुपये का कारोबार किया था, यानि अपने बजट से तीन गुना से भी ज्यादा कमाई की थी.
 

Featured Video Of The Day
Salman Khan Death Threat: भाई का दुश्मन कौन-कौन? जानिए सलमान को कब-कब मिली धमकी | Lawrence Bishnoi