जिगरी दोस्त सतीश कौशिक को याद कर खुद को नहीं रोक पाए अनिल कपूर, एक्टर को रोते देख अनुपम खेर बोले- 'मैं ठीक ठाक जा रहा था...'

हाल ही में दिवंगत एक्टर सतीश कौशिक की बर्थ एनिवर्सरी पर रखे गए कार्यक्रम का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें दोस्त की याद में अनिल कपूर फूट-फूट कर रोते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं अनुपम खेर भी उन्हें देखकर खुद को नहीं रोक पा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
नई दिल्ली:

दिवंगत एक्टर सतीश कौशिक की बर्थ एनिवर्सरी पर आयोजित म्यूजिकल नाइट पर हाल ही में उनकी बेटी की एक वीडियो सामने आई थी, जिसे देखकर फैंस भी इमोशनल हो गए थे. वहीं अब सोशल मीडिया पर एक नई वीडियो सामने आई है, जिसमें दोस्त अनुपम खेर और अनिल कपूर भी इमोशनल होते हुए दिखे हैं. इस वीडियो को देखकर फैंस भी खुद को रोक नहीं पाए हैं. आइए आपको दिखाते हैं वायरल वीडियो...

बॉलीवुड डायरेक्ट द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया वीडियो दिवंगत एक्टर सतीश कौशिक के लिए रखे गए कार्यक्रम का है, जिसमें अनुपम खेर अपनी दोस्ती के बारे में बात करते हुए नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं वह अनिल कपूर को मंच पर बुलाते हैं. लेकिन जैसे ही एक्टर  सीढ़ियों से नीचे उतरते हैं वह बेहद इमोशनल होकर रोने लगते हैं और अनुपम को मंच पर शामिल होने से मना कर देते हैं. इसे देखकर अनुपम खेर भी इमोशनल होते नजर आते हैं. 

Advertisement

वीडियो में अनुपम खेर को कहते हुए सुना जा सकता है कि "आओ अनिल. हीरो हमेशा रोते हैं और दोस्त रोते हैं. आओ, ”इसके बाद अनिल कपूर रोते हुए उन्हें मना कर देते हैं. इस पर अनुपम कहते हैं. "अनिल तू पागल है. मैं ठीक ठाक जा रहा था.” वहीं वह खुद भी रोने लगते हैं.  

Advertisement

बता दें, एक्टर सतीश कौशिक के शानदार जीवन का जश्न मनाने के लिए उनकी बर्थ एनिवर्सरी पर कहानियों के साथ एक म्यूजिकल नाइट रखी गई थी, जिसमें इंडस्ट्री के उनके दोस्त और परिवार के सदस्य शामिल हुए थे. वहीं इसमें दिवंगत एक्टर की बेटी ने भी पिता के लिए लिखा हुआ एक लेटर पढ़कर सुनाया था. इसकी वीडियो खुद अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी.  

Advertisement

अनुपम खेर ने सतीश कौशिक की जयंती पर दी संगीतमय श्रद्धांजलि

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: NATO में घबराहट भारी...जंग की तैयारी? | News Headquarter