अनिल कपूर के हमशक्ल यूएस बेस्ड फिटनेस कोच जॉन एफर इन दिनों चर्चा में हैं. बॉडीबिल्डर और कोच ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक मिरर सेल्फी शेयर की, जिसमें वह अनिल कपूर की तरह लग रहे हैं, खासकर अपनी गहरी मूंछों के साथ. जॉन एफर ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, 'मैं बॉलीवुड कॉल टीबीएच का इंतजार कर रहा हूं. यह कहां पर है !!?? @anilkapoor. अनिल कपूर ने अभी तक जॉन की पोस्ट का जवाब नहीं दिया है.
कई यूजर्स ने इस पोस्ट पर कमेंट किया है. यूजर्स बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर के साथ इस समानता पर हैरान हैं. एक यूजर ने लिखा, 'आप कुछ ही समय में बॉलीवुड में आ जाएंगे', वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, 'लव फ्रॉम इंडिया भाई.
वर्कफ्रंट की बात करें तो अनिल कपूर हाल ही में जुगजुग जीयो में नजर आए थे. फिल्म हिट रही. करण जौहर के प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म में वरुण धवन, कियारा आडवाणी और नीतू कपूर भी थे.
ब्रह्रास्त्र के पर्दे पर रिलीज होने के दिन आलिया-रणबीर ने क्या किया, यहां जानिए