अनिल कपूर के बर्थडे पर बेटी सोनम और रिया कपूर ने लिखा पोस्ट, 'जन्मदिन मुबारक हो, डैडी...' देखें Post

अनिल कपूर (Anil Kapoor) आज अपना 64वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर सेलेब्स के साथ-साथ फैन्स भी खास अंदाज में बधाई दे रहे हैं

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
अनिल कपूर (Anil Kapoor) आज सेलिब्रेट कर रहे हैं 64वां जन्मदिन
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के एवरग्रीन एक्टर अनिल कपूर (Anil Kapoor) आज अपना 64वां जन्मदिन मना रहे हैं. लेकिन अनिल कपूर के लिए उम्र सिर्फ एक नंबर है, क्योंकि वह खुद को जिस तरीके से फिट रखते हैं उसे देख यंगस्टर भी हैरान हो जाएं. अनिल कपूर (Anil Kapoor Birthday) के बर्थडे पर उनकी दोनों बेटियों ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से पिता के लिए खास मैसेज शेयर किया है. बता दें कि सोनम कपूर (Sonam Kapoor) फिलहाल अपने पति आनंद आहूज के साथ इन दिनों लंदन में है जबकि रिया अपने बॉयफ्रेंड के साथ गोवा में क्रिसमस की छुट्टियां एन्जॉय कर रही हैं.

सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने पिता के लिए एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा-  जन्मदिन मुबारक हो, डैडी ... आप हमेशा पॉजिटिव रहते हैं, दयालु, उदार इंसान हैं, और मैं बहुत लकी हूं, जिसे आपके जैसे पिता मिले. मुझे आपकी बहुत याद आती है. नए साल पर आपको देखने का इंतजार कर रही हूं. 

रिया कपूर (Rhea Kapoor) ने पोस्ट में लिखा- "मेरी आत्मा को जन्मदिन मुबारक हो. मेंटर, फ्रेंड, डैड, दोस्त, पिता, प्रतियोगी है. मैं आपके बिना रह नहीं सकती.

Advertisement

रिया कपूर के बॉफ्रेंड करण बुलानी (Karan Boolani) ने भी अनिल कपूर के बर्थडे पर छू लेने वाली पोस्ट शेयर किया है- "आप हमेशा सर्वश्रेष्ठ हो...हमेशा शानदार दिखते हैं .. जन्मदिन मुबारक एके."

Advertisement

अनिल कपूर (Anil Kapoor) की आने वाली फिल्म एके बनाम एके नेटफ्लिक्स पर उनके जन्मदिन के मौके पर रिलीज होने वाली है. यह विक्रमादित्य मोटवाने द्वारा निर्देशित फिल्म में अनुराग कश्यप भी हैं. अनिल कपूर बॉलीवुड के सबसे फिट अभिनेताओं में से एक हैं. उन्हें मिस्टर इंडिया, परिंदा, नायक, विराट और तेजाब जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है.

Featured Video Of The Day
Allu Arjun News: Telugu Superstar का सड़क से सदन तक विरोध