'उम्र नहीं, सही व्यक्ति को ढूंढना बड़ी समस्या है', बच्चों की शादी पर नीतू कपूर और अनिल कपूर ने कही ये बात

अनिल कपूर, नीतू कपूर, वरुण धवन और कियारा अडवाणी की फिल्म 'जुगजुग जियो' इस समय काफी चर्चा में है. फिल्म 'जुगजुग जियो' 24 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. फिल्म का प्रमोशन अलग-अलग शहरों में जोरों शोरों से चल रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
अनिल कपूर-नीतू कपूर ने NDTV से की बात
नई दिल्ली:

अनिल कपूर, नीतू कपूर, वरुण धवन और कियारा अडवाणी की फिल्म 'जुगजुग जियो' इस समय काफी चर्चा में है. फिल्म 'जुगजुग जियो' 24 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. फिल्म का प्रमोशन अलग-अलग शहरों में जोरों शोरों से चल रहा है. यह फिल्म तलाक के गंभीर विषयों और वैवाहिक जीवन की जटिलताओं पर बनाई गई है. ऐसे में हाल ही में अनिल कपूर और नीतू कपूर ने एनडीटीवी से बात की, जहां उन्होंने अपने-अपने बच्चों की शादी को लेकर अपने विचार भी रखे.

जब अनिल कपूर से बच्चों की शादी की उम्मीदों पर माता-पिता के रूप में उनके विचार पूछे गए तो अभिनेता ने कहा, "मैं कभी भी इस तरह की स्थिति में नहीं रहा कि 'ऐसा ही होना चाहिए'... जो कुछ भी उन्हें खुश करता है, मुझे खुश करता है. मुझे लगता है कि यही तरीका है, जियो और जीने दो". वहीं नीतू कपूर का इस बारे में कहना था कि, "शादी करने की कोई सही उम्र नहीं होती लेकिन सही व्यक्ति मिलना जरूरी है". वे आगे कहती हैं, "मुझे लगता है कि आजकल के माता-पिता ऐसे नहीं हैं. आपको उन्हें रहने देना होगा, जब वे शादी करने के लिए तैयार होंगे तो वे करेंगे. जब सही समय आता है, तो ही सही व्यक्ति आता है. आपको धक्का नहीं दिया जा सकता. उम्र कोई समस्या नहीं है, समस्या सही व्यक्ति है. आपको महसूस होना चाहिए कि ये वही व्यक्ति है, जिसके साथ मैं अपना जीवन बिता सकती हूं".

इसके साथ ही वरुण धवन का उदाहरण देते हुए नीतू कपूर बोलती हैं, "जैसे कि वरुण को पता था कि उसे नताशा से शादी करनी है. वह इस बारे में क्लियर था". गौरतलब है कि फिल्म 'जुगजुग जियो' में काफी समय बाद नीतू कपूर और अनिल कपूर की जोड़ी दिखाई देगी. इस जोड़ी को बड़े पर्दे पर एक साथ देखने के लिए फैन्स भी एक्साइटेड हैं.

Featured Video Of The Day
Pakistan के Operation Bahawalpur का हो गया खुलासा, मुनीर की डिजिटल हवाला स्कीम Expose | Asim Munir