अनिल कपूर की वो 4 सुपरहिट फिल्में, जिनका साउथ सिनेमा में बना रीमेक, एक की दो बार और एक की तीन बार...

बॉलीवुड के झक्कास एक्टर की इन चार फिल्मों के साउथ सिनेमा में रीमेक बन चुके हैं. क्या आप जानते हैं?

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अनिल कपूर की वो 4 सुपरहिट फिल्में, जिनका साउथ सिनेमा में बना रीमेक
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में कई साउथ फिल्मों का रीमेक बना है और यह आज भी जारी है.  साउथ सिनेमा हिट की रेस में बॉलीवुड से बहुत आगे निकल चुका है. बॉलीवुड में बहुत कम एक्टर्स हैं, जिन्होंने रीमेक में काम नहीं किया है. अब साउथ सिनेमा पूरी तरह से बॉलीवुड पर हावी नजर आता है. मगर इससे पहले बॉलीवुड में ऐसी कई फिल्में बनी हैं, जिनका साउथ में रीमेक बना है. बात करेंगे अनिल कपूर की उन 4 फिल्मों की, जिनका साउथ साउथ सिनेमा में रीमेक बनाकर मोटा पैसा कमाया गया है. अनिल कपूर की इस एक फिल्म का एक नहीं बल्कि तीन बार रीमेक बना है.

मिस्टर इंडिया
अनिल कपूर के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक मिस्टर इंडिया भी है, जो हमेशा याद की जाएगी. अनिल कपूर, श्रीदेवी, सतीश कौशिक और अमरीश पुरी स्टारर इस फिल्म का साउथ सिनेमा में दो बार रीमेक बना है. तमिल में एन राता तीन रतमे (1989) और साल 1989 में ही कन्नड़ सिनेमा में जय कर्नाटक नाम से रीमेक बना था. तमिल में के भाग्यराज और कन्नड़ में अंबरीश ने अनिल कपूर वाला रोल प्ले किया था.

तेजाब
अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित की मेगा-ब्लॉकबस्टर फिल्म तेजाब का तेलुगू रीमेक टू टाउन राउडी नाम से बना था. तेजाब 80 के दशक की धमाकेदार फिल्म है, जहां से माधुरी को 'मोहिनी' का टाइटल मिला था. दसारी नारायण राव इसके निर्देशक थे. फिल्म की अहम स्टारकास्ट में वेंकटेश, राधा और कृष्ण राजू थे.

घर हो तो ऐसा
अनिल कूपर ने कई फैमिली फिल्मों में काम किया है, जिसमें सबसे बड़ी हिट 'घर हो तो ऐसा' भी (1990) शामिल है. वहीं, टॉलीवुड में घर हो तो ऐसा का एंटीलो एद्दे मोगुडु नाम से रीमेक बना था, जिसे रेलंगी नरसिम्हा राव ने डायरेक्ट किया था. फिल्म राजेंद्र प्रसाद और निरोशा लीड रोल में थे.

मेरी जंग
साल 1985 में रिलीज हुई फिल्म मेरी जंग एक सुपरहिट फिल्म है, जिसमें अनिल कपूर, मीनाक्षी शेषाद्री, नूतन और अमरीश पुरी अहम रोल में थे. साउथ सिनेमा में इस फिल्म का तीन बार रीमेक बन चुका है. इसमें साल 1986 में तेलुगु में विज्रुमभाना, साल 1987 में  तमिल ओरु थायीन सभतम और साल 1989 में कन्नड़ में युद्ध कांड शामिल है.


 

Featured Video Of The Day
India Pakistan Ceasefire: PoK से सटे भारत के आखिरी गांव में सीजफायर के बाद हालात कैसे? | Loc | War