'गो गोवा गोन' के एक्टर आनंद तिवारी और अंगिरा धर की शादी की और भी तस्वीरें आईं सामने, देखें Pics

आनंद तिवारी और एक्ट्रेस अंगिरा धर की शादी की और भी तस्वीरें सामने आई हैं, जो सोशल मीडिया पर खूब पसंद की जा रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
अंगिरा धर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कीं तस्वीरें
नई दिल्ली:

फिल्ममेकर और एक्टर आनंद तिवारी और एक्ट्रेस अंगिरा धर ने इस साल अप्रैल के महीने में शादी रचाई. इस बात का खुलास कुछ दिन पहले दोनों ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए किया. अब अगिर धर ने फिर से शादी के अनदेखी तस्वीरों को शेयर किया है. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि आनंद तिवारी इमोशनल नजर आ रहे हैं और अंगिरा उनके आंसू पोछती दिख रही हैं. अगिर धर द्वारा शेयर की गई तस्वीरों पर सेलेब्स के खूब रिएक्शन आ रहे हैं. 'लव पर स्क्वायर फिट' में अंगिरा के को-स्टार रहे विक्की कौशल ने फोटो पर हार्ट की इमोजी लगाई है. वहीं, एक्ट्रेस हरलीन सेठी ने लिखा है.'दिल भर गया.'

आनंद तिवारी तस्वीरों में शेरवानी में नजर आ रहे हैं. वहीं, अंगिरा धर शादी के जोड़ में बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही हैं. बता दें कि आनंद तिवारी और अंगिरा धर ने नेटफ्लिक्स की फिल्म 'लव पर स्क्वायर फिट' में साथ काम कर चुके हैं. इस फिल्म को आनंद तिवारी ने ही डायरेक्ट किया था. जबकि, अंगिरा धर के साथ-साथ विक्की कौशल ने इसमें लीड रोल निभाया था. 

Advertisement

Advertisement

Advertisement

आनंद तिवारी को गो गोवा गोन, आइशा और छपाक में काम करने के लिए भी जाना जाता है. उन्होंने अमेजन की वेब सीरीज बंदिश बैंडिट्स को भी निर्देशित किया है. वहीं अंगिरा फिल्मों के साथ-साथ कई विज्ञापन में भी काम कर चुकी हैं. अंगिरा बैंग बाजा बाराता वेब सीरीज के साथ-साथ कमांडो 3 में भी काम कर चुकी हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Barsana Holi Celebration: राधा रानी की नगरी में होली की धूम, देखें दुनिया की सबसे फेमस होली
Topics mentioned in this article