Angeline Jolie And Brad Pitt Divorce: 8 साल बाद ब्रैड पिट और एंजेलिना जोली का हुआ तलाक, जानें क्या थी वजह 

हॉलीवुड स्टार ब्रैड पिट और एंजेलिना जोली आठ साल की कानूनी लड़ाई के बाद तलाक ले रहे हैं. दोनों ने तलाक के समझौते को अंतिम रूप दे दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
एंजेलिना जोली-ब्रैड पिट का हुआ तलाक
नई दिल्ली:

हॉलीवुड स्टार ब्रैड पिट और एंजेलिना जोली आठ साल की कानूनी लड़ाई के बाद तलाक ले रहे हैं. दोनों ने तलाक के समझौते को अंतिम रूप दे दिया. 'वैरायटी' की रिपोर्ट के अनुसार हॉलीवुड की इस जोड़ी ने अपनी शर्तों को अंतिम रूप देते हुए 30 दिसंबर को अलग होने के शर्तों पर हस्ताक्षर कर दिए. अभिनेत्री के वकील जेम्स साइमन ने कहा, "आठ साल से अधिक समय पहले, एंजेलिना ने मिस्टर पिट से तलाक के लिए अर्जी दी थी. जोली ने 19 सितंबर 2016 को पिट से तलाक के लिए अर्जी दी थी. उन्होंने और बच्चों ने मिस्टर पिट के साथ साझा की गई सभी संपत्तियों को छोड़ दिया है. उनका फोकस अब परिवार और पीस पर है".

उन्होंने आगे बताया, "यह आठ साल पहले शुरू हुई एक लंबी प्रक्रिया का सिर्फ एक हिस्सा है. सच कहूं तो, एंजेलिना थक चुकी हैं, लेकिन उन्हें अब राहत है कि यह खत्म हुआ. मिस्टर एंड मिसेज स्मिथ के कलाकारों ने 10 से 15 दिन की जूरी सुनवाई का अनुरोध किया है, जिसमें वो समझौते को लेकर किसी भी तरह की दुविधा को दूर करेंगे.

'वैरायटी' के अनुसार दोनों के बीच का विवाद 2016 में सुर्खियों में आया था, जब एक निजी विमान में कथित तौर पर शारीरिक झड़प हुई, जहां पिट ने अपने एक बच्चे का कथित तौर पर गला दबा दिया और दूसरे के मुंह पर मारा था. इस खबर को सबसे पहले ‘पीपल' पत्रिका ने रिपोर्ट किया था. यह भी दावा किया गया था कि उन्होंने जोली को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की थी. इस घटना के बाद से पिट के खिलाफ एक शिकायत फाइल की गई थी. इसके बाद दोनों के बीच का विवाद गहराता गया.

हॉलीवुड अभिनेत्री एंजेलिना जोली ने हाल ही में कहा कि उनके लिए मातृत्व के अलावा कुछ भी मायने नहीं रखता क्योंकि वह अपने छह बच्चों मैडॉक्स, पैक्स, जहरा, शिलोह और 16 वर्षीय जुड़वां बच्चों नॉक्स और विवियन के प्रति समर्पित हैं. अभिनेत्री ने कहा था, "मातृत्व, मेरी खुशी है. आप मुझसे बाकी सब कुछ छीन सकते हैं... मेरे लिए बाकी कुछ भी मायने नहीं रखता".

Advertisement
Featured Video Of The Day
Lok Sabha में Shambhavi Choudhary का ऐसा भाषण की खुदको टेबल थपथपाने से रोक न पाए Rajnath Singh
Topics mentioned in this article