एंजेलीना जॉली और ब्रैड पिट के बेटे का हुआ एक्सीडेंट, बाइक चलाते वक्त हुआ हादसा

एंजेलीना जॉली और ब्रैड पिट के एक्सिडेंट की खबर ने सभी को चौंका दिया. इस सेलेब कपल का बेटा एक बाइक एक्सिडेंट में घायल हुआ.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
एंजेलीना जॉली और ब्रैड पिट के बेटे का हुआ एक्सीडेंट
नई दिल्ली:

एंजेलीना जॉली और ब्रैड पिट के बेटे पैक्स जोली-पिट को सोमवार, 29 जुलाई, 2024 को सड़क दुर्घटना के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया. रिपोर्ट्स में कहा गया है कि 20 वर्षीय पैक्स लॉस एंजिल्स में एक ई-बाइक दुर्घटना में घायल हुआ. TMZ की रिपोर्ट के मुताबिक, पैक्स अपनी इलेक्ट्रिक बाइक चला रहा था जब वह एक चौराहे पर एक कार से टकरा गया. उसने हेलमेट नहीं पहना था जिसकी वजह से उसके सिर पर चोट आई कूल्हे में दर्द हुआ. किस्तम से पैक्स की हालत अब स्थिर है और जल्द ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिलने की उम्मीद है.

यह खबर पैक्स की बहन शिलोह जॉली-पिट के अपने नाम से 'पिट' हटाने के लिए याचिका दायर करने के बाद आई है. शिलोह के वकील पीटर लेविन ने पुष्टि की कि सुनवाई 19 अगस्त, 2024 को होगी. एंजेलिना जॉली और ब्रैड पिट का तलाक एक बड़ा ही चर्चित मामला रहा था. जॉली के 2016 के दाखिल के बाद कपल एक लंबी और जटिल हिरासत लड़ाई में लगे रहे जो उनके 2019 के तलाक के अंतिम फैसले से परे जारी रही.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar News: Samastipur में Mob Lynching, लूटपाटकर भाग रहे 2 बदमाशों की पीटकर हत्या | BREAKING NEWS