सैयारा ब्लॉकबस्टर के बाद पहली बार एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं अनीत पड्डा, वीडियो में बोलीं- मुझे शर्म...

सैयारा की बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी के बीच अनीत पड्डा का एयरपोर्ट वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे फैंस काफी पसंद करते दिख रहे हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सैयारा एक्ट्रेस अनीत पड्डा का एयरपोर्ट वीडियो हो रहा वायरल
नई दिल्ली:

मोहित सूरी के निर्देशन में बनी फिल्म 'सैयारा' सिनेमाघरों मे रिलीज हो चुकी है. फिल्म के जरिए अहान पांडे ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है. जबकि एक्ट्रेस अनीत पड्डा उनके साथ फिल्म में नजर आ रही हैं. फैंस का फिल्म को बेतहाशा प्यार मिल रहा है. वहीं 9 दिनों में 300 करोड़ की वर्ल्डवाइड कमाई कर सैयारा 2025 की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में शुमार हो गई है. इसी बीच सैयारा एक्ट्रेस अनीत पड्डा को एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और वह शर्माते हुए पैपराजी को पोज देती हुई नजर आ रही हैं. 

एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं अनीत पड्डा

वीडियो में चेहरे पर मास्क और कैप पहने एयरपोर्ट पर नजर आ रही हैं. वहीं जब पैपराजी उनसे पोज देने के लिए कहती हैं तो वह शर्माते हुए नजर आ रही हैं और आगे कहती हैं, मुझे थोड़ी शर्म आ रही हैं. एक्ट्रेस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Advertisement

इस वीडियो से पहले अनीत पड्डा ने एक्टर अहान पांडे के लिए एक पोस्ट शेयर किया था, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, "बिना शर्त के प्यार ऐसा ही होता है, दुनिया अहान पांडे की खूबसूरती देखने वाली है, लेकिन मुझे तुम्हें करीब से देखने का मौका मिला, मैंने अपनी भावना व्यक्त करने के लिए कई शब्दों को तराशा, और अपनी भावनाएं व्यक्त की, मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि मैं अपनी किस्मत की शुक्रगुजार हूं कि तुम मुझे मिले. मेरे सबसे अच्छे दोस्त, मेरे पसंदीदा इंसान. अहान मेरी जान, मेरे सैयारा, मेरे सुपरस्टार. तुम्हारे होने से सब कुछ ठीक लगता है और अभी मेरे पास कहने के लिए बहुत कुछ है." तस्वीर में अभिनेता नीले रंग की ओवर साइज्ड टी-शर्ट पहने 'सैयारा' के पोस्टर के आगे खड़े होकर पोज देते नजर आ रहे हैं.

Advertisement

मोहित सूरी के निर्देशन में बनी फिल्म 'सैयारा' का निर्माण वाईआरएफ के सीईओ अक्षय विधानी ने किया है. इसमें अहान पांडे और अनीत पड्डा मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म ने भारत में 200 करोड़ का आंकड़ा पार किया है. जबकि वर्ल्डवाइड कमाई 300 करोड़ पार हो चुकी है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Agra Illegal Conversion BREAKING: पाकिस्तान से तार, तनवीर अहमद और साहिल अदीब मास्टरमाइंड!