सलमान खान की सिकंदर बॉक्स ऑफिस पर पस्त रही तो वहीं आमिर खान की आखिरी रिलीज मूवी लाल सिंह चड्ढा भी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पस्त रही थी. लेकिन सलमान खान और आमिर खान के लिए ओल्ड इज गोल्ड नहीं रहा. सिनेमाघरों में एक बार फिर 1990 के दशक की कॉमेडी फिल्म ‘अंदाज अपना अपना' की वापसी हुई, लेकिन सलमान खान और आमिर खान का जादू इस बार दर्शकों को लुभाने में नाकाम रहा. 1994 में रिलीज हुई यह फिल्म अपने दौर में भी बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई थी, और अब रीरिलीज में भी यह फ्लॉप साबित हुई. फिल्म के प्रशंसकों को उम्मीद थी कि राजकुमार संतोषी के निर्देशन में बनी यह कल्ट क्लासिक नई पीढ़ी के दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच लाएगी. लेकिन ऐसा नहीं हो सका और फिल्म दो दिन में सिर्फ 55 लाख रुपये ही कमा पाई. इस तरह बॉलीवुड के हाथ ना सिर्फ नई फिल्मों बल्कि पुरानी के जरिये भी नाकामी ही हाथ लग रही है.
अंदाज अपना अपना की कहानी अमर प्रेम की है. जिसमें सलमान खान और आमिर खान ने अमर और प्रेम के किरदार निभाए, अपनी कॉमेडी और यादगार डायलॉग्स के लिए जानी जाती है. रवीना टंडन और करिश्मा कपूर की जोड़ी ने भी फिल्म में चार चांद लगाए थे,. फिर भी, रीरिलीज के पहले हफ्ते में टिकट खिड़की पर सन्नाटा रहा. फिल्म का बजट लगभग तीन करोड़ रुपये बताया जाता है.
फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि रीरिलीज की नाकामी का कारण आधुनिक दर्शकों की बदलती पसंद और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर फिल्म की आसान उपलब्धता है. युवा दर्शक आजकल बड़े पर्दे पर पुरानी फिल्मों के बजाय नई रिलीज या हॉलीवुड ब्लॉकबस्टर की ओर आकर्षित हो रहे हैं. इसके अलावा, रीरिलीज के प्रचार में भी कमी देखी गई, जिसके चलते फिल्म को ज्यादा दर्शक नहीं मिले. फिर पुरानी फिल्म को रीरिलीज करने का ट्रेंड हर फिल्म के मददगार नहीं है.