अनसूया सेनगुप्ता ने बनाया रिकॉर्ड
Social Media
नई दिल्ली:
बल्गेरियाई निर्देशक कॉन्स्टेंटिन बोजानोव की हिंदी भाषा की फिल्म "द शेमलेस" के लीड स्टार्स में से एक अनसूया सेनगुप्ता ने 2024 कान्स फिल्म फेस्टिवल में अन सर्टन रिगार्ड कैटेगरी में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीतकर इतिहास रच दिया है. कोलकाता की रहने वाले सेनगुप्ता इस कैटेगरी का टॉप अवॉर्ड जीतने वाली पहले भारतीय कलाकार हैं. यह इस प्रेस्टीजियस फिल्म फेस्टिवल में भारत के लिए एक अहम मील का पत्थर है. ये फेस्टिवल शनिवार 25 मई को खत्म होगा.
शुक्रवार (24 मई) रात को अपने स्पीच में सेनगुप्ता ने यह अवॉर्ड दुनिया भर में अपने अधिकारों के लिए बहादुरी से लड़ने के लिए "Queer कम्यूनिटी और हाशिए पर रहने दूसरी कम्यूनिटी" को डेडिकेट किया.
Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Voting से ठीक पहले बड़ा उलटफेर, Mukesh Sahani का बड़ा फैसला | VIP | Darbhanga