अनन्या पांडे ने IPL में शानदार डांस परफॉर्मेंस से जीता फैंस का दिल, पापा चंकी पांडे भी झूमते नजर आए

सोमवार शाम को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच IPL मैच शुरू होने से ठीक पहले मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में अनन्या पांडे ने बॉलीवुड का ग्लैमर बिखेरा. एक्ट्रेस को मुंबई में IPL मेगा सेलिब्रेशन में परफॉर्म करने के लिए चुना गया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अनन्या पांडे ने IPL में शानदार डांस परफॉर्मेंस दी
नई दिल्ली:

सोमवार शाम को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच IPL मैच शुरू होने से ठीक पहले मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में अनन्या पांडे ने बॉलीवुड का ग्लैमर बिखेरा. एक्ट्रेस को मुंबई में IPL मेगा सेलिब्रेशन में परफॉर्म करने के लिए चुना गया था. अपने डांस से उन्होंने दर्शकों खासकर बॉलीवुड फैंस का दिल जीत लिया. उन्होंने कई गानों पर डांस किया. जब वह परफॉर्म करने आईं तो यहा उनका जोरदार स्वागत हुआ.अनन्या के पिता और अभिनेता चंकी पांडे भी स्टेडियम में मौजूद थे,  अनन्या के परफॉर्मेस का एक वीडियो शेयर किया और कैप्शन में लिखा, "बिल्कुल शानदार माहौल."

मैच की बात करें तो MI ने टॉस जीतकर KKR के खिलाफ गेंदबाजी करने का फैसला किया. हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतने के बाद कहा, "हम पहले गेंदबाजी करेंगे, यह एक अच्छा ट्रैक लग रहा है.  हम अच्छी लय में आना चाहते हैं और किकस्टार्ट करना चाहते हैं.   दूसरी ओर, केकेआर ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ अपना पहला मुकाबला गंवा दिया और राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की.

वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में उनकी फिल्म केसरी चैप्टर 2 का टीज़र रिलीज़ किया गया था. दमदार कहानी के कारण इसने लोगों को ध्यान खिंचा है. अनन्या इस फिल्म में दिलरीत गिल की भूमिका में दिख रही हैं. पोस्टर में अपने रोल में वह बेहद प्रभावशाली नजर आ रही हैं. शुक्रवार को निर्माताओं ने फिल्म में अनन्या पांडे के किरदार का एक नया टीज़र वीडियो जारी किया

Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025: Nitish को लेकर NDTV PowerPlay में कौन सी खुशखबरी का ऐलान कर गए Piyush Goyal?