ड्रीम गर्ल 2 स्टार अनन्या पांडे ने बताया रक्षाबंधन का मतलब, थ्रोबैक वीडियो वायरल 

रक्षाबंधन के खास मौके पर अनन्या पांडे का थ्रोबैक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह राखी का मतलब समझाती हुई दिख रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
अनन्या पांडे ने समझाया रक्षाबंधन का मतलब
नई दिल्ली:

रक्षाबंधन कब है? रक्षाबंधन किस दिन है? रक्षाबंधन 30 या 31 कब है? रक्षाबंधन का मतलब क्या है? इस सवाल का जवाब ड्रीम गर्ल 2 की एक्ट्रेस अनन्या पांडे का एक पुराना वीडियो देगा, जिसमें वह अपने भाई अहान पांडे के साथ रक्षाबंधन का मतलब बताती नजर आ रही हैं. इस वीडियो को फैंस का खूब प्यार मिल रहा है वहीं वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर शेयर हो रहा है. बॉलीवुड बबल द्वारा शेयर किए गए वीडियो में अनन्या पांडे कहती हैं रक्षा मतलब प्रॉटेक्शन और बंधन मतलब बॉन्ड तो इसका मतलब है प्रॉटेक्शन बॉन्ड.

वीडियो में उनके साथ भाई अहान पांडे भी नजर आ रहे हैं, जिसमें उनके चेहरे की खुशी सेलिब्रेशन को बयां कर रही है. वहीं इस पोस्ट पर फैंस उन्हें रक्षाबंधन की बधाई देते हुए नजर आ रहे हैं. 

गौरतलब है कि बॉक्स ऑफिस पर 25 अगस्त को आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे की ड्रीम गर्ल 2 रिलीज हुई है, जिसे फैंस का बेतहाशा प्यार मिल रहा है. जहां पांच दिनों में फिल्म ने 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. जबकि आने वाले दिनों में यह कमाई बढ़ने के आसार हैं. 

बता दें, ड्रीम गर्ल 2 एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जिसमें आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे के अलावा परेश रावल, अन्नू कपूर, राजपाल यादव, विजय राज और असरानी जैसे सितारे नजर आ रहे हैं. जबकि बॉक्स ऑफिस पर ड्रीम गर्ल 2 के अलावा गदर 2 भी धमाकेदार कमाई करती हुई नजर आ रही है.

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan पर हमला करने वाला गिरफ्तार | 'Kejriwal की कार ने 3 कार्यकर्ताओं को रौंदा' |Top 25 News