उदयपुर में दिखा अनन्या पांडे का राजसी अंदाज, ट्रेडिशनल लुक में यूं गिराई बिजलियां...देखें PHOTOS

अनन्या पांडे की डिमांड इन दिनों फोटोशूट्स से लेकर विज्ञापन की दुनिया और फिल्मों में भी बढ़ी हुई है. अपने स्टाइल स्टेटमेंट के चलते भी अनन्या फैन्स की फेवरेट बनी हुई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
अनन्या पांडे ने शेयर की तस्वीरें
नई दिल्ली:

अनन्या पांडे की डिमांड इन दिनों फोटोशूट्स से लेकर विज्ञापन की दुनिया और फिल्मों में भी बढ़ी हुई है. अपने स्टाइल स्टेटमेंट के चलते भी अनन्या फैन्स की फेवरेट बनी हुई हैं. हाल ही में अनन्या ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक के बाद एक आठ फोटो पोस्ट की हैं. कहना गलत नहीं होगा कि हर फोटो में अनन्या पहले से ज्यादा खूबसूरत और स्टाइलिश नजर आ रही हैं. सिर्फ इतना ही नहीं, इन फोटोज के जरिए वे नए स्टाइल गोल भी दे रही हैं. उनकी फोटो देखकर ट्रेडिशनल परिधानों को भी ट्रेंडी अंदाज में पहनने का तरीका सीखा जा सकता है.

अनन्या इन फोटोज में अलग-अलग ड्रेस में नजर आ रही हैं. इंस्टा पोस्ट के मुताबिक ये फोटोज उदयपुर की हैं. राजा रजवाड़ों की इस नगरी में अनन्या की खूबसूरती चार चांद लगा रही हैं. कभी वे झील के किनारे कश्ती पर सवार नजर आ रही हैं, तो कभी किसी गलियारे में अदाएं दिखा रही हैं. हर फोटो में अनन्या का लिबास एक नए स्टाइल के साथ तराशा नजर आता है. राजाओं की नगरी में पहुंची किसी राजकुमारी की तरह लग रहीं अनन्या का फोटो कैप्शन भी यही है कि, "Can princesses say photo dump यानी क्या प्रिंसेस कह सकती है फोटो डंप?", 

Advertisement

अनन्या के इन लुक्स पर बॉलीवुड के सेलिब्रिटी भी फिदा हो गए हैं. अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली ने इस फोटो को लाइक किया है. फैशन एक्सपर्ट तन्वी घावरी ने भी फायर इमोजी के साथ पोस्ट पर रिस्पांस दिया है. वहीं फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा, महीप कपूर, सीमा खान और प्रनूतन ने भी अनन्या की इन फोटोज पर प्यार बरसाया है. फोटो अपलोड होने के महज कुछ घंटे में ही 5 लाख से भी अधिक लाइक्स इस पर आ चुके हैं. लाइक्स और कमेंट्स का सिलसिला अब भी जारी है.

Advertisement

ये भी देखें: कॉमेडियन के लिए आगे के लिए कैसी है राह? वीर दास ने NDTV से की बात

Featured Video Of The Day
Delhi Elections: दिल्ली के सरोजनी नगर से Public Opinion, क्या हैं यहां की जनता के चुनावी मुद्दे?